#भारतीय #हॉकी टीम के #कप्तान #सरदार #सिंह पर लगे #यौन #उत्पीड़न के #आरोप गलत साबित हुए।
#पुलिस को जाँच के दौरान कोई भी सबूत नही मिल पाया । #पंजाब #पुलिस ने मामले की तहकीकात के बाद उन्हें #क्लीनचिट दे दी ।
#पुलिस को जाँच के दौरान कोई भी सबूत नही मिल पाया । #पंजाब #पुलिस ने मामले की तहकीकात के बाद उन्हें #क्लीनचिट दे दी ।
हॉकी कप्तान सरदार सिंह पर भारतीय मूल की एक #ब्रिटिश #लड़की ने #सरदार सिंह के खिलाफ #लुधियाना के #पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई थी । उसने कहा कि उसकी मुलाकात #सरदार सिंह से लंदन ओलंपिक के दौरान हुई थी ।
#महिला #खिलाड़ी ने आरोप लगाया था कि चार साल पहले उन दोनों की #सगाई हो चुकी थी और सरदार सिंह ने उन्हें #मानसिक, #शारीरिक, #भावनात्मक तरीके से प्रताड़ित किया है। उसने कहा कि 2015 में #सरदार सिंह ने उसे अबॉर्शन के लिए भी मजबूर किया था जबकि वो #अबॉर्शन नहीं कराना चाहती थी।
इतना ही नहीं महिला ने बताया कि अबॉर्शन के बाद से सरदार सिंह उससे दूर भाग रहा है और साथ ही #शादी करने के लिए भी मना कर दिया है ।
पर किसी भी आरोप की पुष्टि न होने पर सरदार सिंह को #निर्दोष बरी किया गया ।
तो देखा आपने...कैसे प्रसिद्ध #हस्तियों पर अपने निजी स्वार्थ और बदला लेने की भावना से #झूठे अरोप लगाये जाते हैं ।
झूठे आरोप से ग्रस्त सरदार सिंह की जो इंटरनेशनल बदनामी हुई समाज में... उसकी भरपाई क्या कानून कर पायेगा..???
क्या कानून उन निर्दोष लोगों का खोया #सम्मान लौटा पायेगा...???
जो झूठे केस में फंसाये जा रहे है ।
जो झूठे केस में फंसाये जा रहे है ।
आखिर कब ऐसे एक तरफ़ा #कानून बंद होंगे जो बन रहे है हथकंडा #निर्दोषो पुरुषों को फ़साने का..!!!
नाबालिक लड़कियों को मोहरा बनाकर #निर्दोष पुरुषों पर #झूठे आरोप लगाकर उन्हें फ़साया जा रहा है ।
और फिर एक तरफा कानून द्वारा (पोक्सो) उन्हें जेल भेज दिया जाता है और जहाँ उन्हें जमानत तक भी नही मिल पाती हैं ।
फिर सालों लग जाते है उन्हें अपनी #निर्दोषता सिद्ध करने में...पर जब तक वो निर्दोष साबित हो तब तक उनकी इतनी बदनामी हो चुकी होती है समाज में क़ि समाज उनको वहीँ हीनदृष्टि से देखता है ।
कब तक कानून का सहारा लेकर ऐसा अन्याय होता रहेंगा निर्दोषों के साथ...???
कब तक कानून का सहारा लेकर ऐसा अन्याय होता रहेंगा निर्दोषों के साथ...???
जो पुरुष झूठे आरोप में फंसता है उसके साथ भी उसकी #माँ, #बहन, #पत्नी जुड़ी हुई है ।
#नारी की #सुरक्षा के लिए बनाया कानून आज लाखों नारियों पर ही भारी पड़ रहा है जो कहीं न कहीं जुड़ी है उस व्यक्ति से जो झूठे आरोप में फ़साया गया है ।
एक निर्दोष पुरुष को जेल में रखना...मतलब एक #परिवार को बेसहारा करना...!!!
न जाने कितने परिवार आज इस एक तरफा कानून की चपेट में आकर खुद को असुरक्षित महसूस करने लगे है..!!!
#हिन्दू #संतों को #फ़साने के लिए भी इस कानून का अंधाधुंध उपयोग हो रहा हैं।
क्या #सरकार का कर्त्तव्य नही बनता क़ि ऐसे कानून में शीघ्र #संशोधन करें और उन लड़कियों को कड़ी से कड़ी सजा दे जिससे आगे कोई भी #महिला #कानून का #दुरूपयोग करके किसी #निर्दोष पुरुष को न फंसा पाये ।
जय हिन्द
जय हिन्द
Official Jago hindustani Visit
FB page - https://goo.gl/02OW8R
जागो हिन्दुस्तानी
No comments:
Post a Comment