
डी. जी #वंजारा जी #गुजरात के पूर्व #आईपीएस अधिकारी ने कहा कि "मैं एक पुलिस अधिकारी हूँ मैं कानून जानता हूँ और मुझे पता है कि संत #आसारामजी बापू के खिलाफ पूरा मामला एक #षड़यंत्र है।

संत आसाराम बापूजी के ऊपर जो भी आरोप लगे हैं और जो भी केस दर्ज किये गए हैं । वो #झूठे #फर्जी हैं। बापूजी के खिलाफ एफआईआर मैंने पढ़ी है पूरी नकली है। बिल्कुल #साध्वी #प्रज्ञ_ ठाकुर के मामले की तरह ही । साध्वी जी ने मेरी तरह #जेल में आठ साल बिताए है।

आज देश में #हिन्दू #संतो के साथ ही इतना अन्याय क्यों..???

आज साध्वी प्रज्ञा जी जिन्होंने 8 साल बेवजह जेल काटी... उसका जिम्मेदार कौन है..???

कौन लौटा पायेगा उनके जीवन के इतने सालों के साथ उनका खोया सम्मान...???

संत आसारामजी बापू उनपर भी आरोपों की झड़ी लगी पर 3 साल से अभी तक एक भी आरोप साबित नही हुआ ।

आज जहाँ देश का #बच्चा-बच्चा समझ रहा है कि संत #आसारामजी #बापू को बेवजह फंसाया जा रहा है तो क्या #कानून को समझ नही आ रहा..???

आज देश में बड़े से बड़े #मुजरिम को बेल दी जा रही है पर एक निर्दोष संत जो आरोपों में फंसे है । सही #चिकित्सा न मिलने के कारण #बिमारियों से #जूझ रहे है उन्हें कानून बेल तक नही देता ।

आखिर क्यों...???

कल जब संत आसारामजी बापू जेल से #निर्दोष बरी होकर आएंगे तो क्या कानून उनका खोया सम्मान और उनके जीवन के जेल में बिताये जा रहे #कष्टदायक दिनों का बदला चुका पायेगा...???

क्यों हमारी #न्याय #व्यवस्था #हिन्दू संतो के प्रति इतनी #कठोर है और मुजरिमों के प्रति इतनी नरम...???

क्या #मीडिया की तरह कानून भी बिकने लगा है..???

आखिर क्यों निर्दोषों को #न्याय देने में इतना विलम्ब...???

जागो हिन्दू!!!

No comments:
Post a Comment