
आज देश में आस्था के केन्द्रों को बदनाम करने का काम बड़े जोर-शोर से किया जा रहा है - श्री गोविंद शेंडेजी

विश्व हिन्दू परिषद (जबलपुर) के माननीय महामंत्री श्री गोविंद शेंडेजी ने संत आसारामजी बापू को जेल में रखे जाने पर बहुत गहरी पीड़ा प्रकट की।

उन्होंने कहा कि हमारे देश के अंदर ऋषि-परम्परा का निर्वाह करनेवाले एक महात्मा के ऊपर झूठा आरोप लगा के उन्हें जेल के अंदर बंद करने का दुस्साहस हुआ है जिसे देखकर मेरा ह्रदय बहुत पीड़ित है।

मैं बापूजी के प्रवचनों को लगभग 25-30 से भी ज्यादा वर्षों से सुनता आया हूँ। अपने प्रवचनों में सदा बापूजी ने सनातन संस्कृति की महिमा गयी है। और पश्चिमी सभ्यता में भटके समाज को अपनी संस्कृति की महिमा बताकर एक सुदृढ़ समाज की स्थापना की है।

धर्मांतरण का प्रतिरोध करनेवाले व सुसज्ज समाज के निर्माण में अहम भूमिका निभानेवालों में से एक है संत आसारामजी बापू ।

संतों-महापुरूषों को साजिशकर्ताओं के निशाने पर होने की बात कहते हुए उन्होंने कहा-कि इस देश में हिन्दुओं का धर्मांतरण बहुत गति से हो रहा है। यह विदेशी षड़यंत्र है। इस षड़यंत्र में सहयोग कर रहे लोगों द्वारा धर्मांतरण का विष तेजी से समाज में फैलाया जा रहा है।

इस विष को फैलने से रोकने के लिए संत आसारामजी बापू ने महत्त्वपूर्ण कदम उठाये हैं। देशवासियों में अपने धर्म के प्रति निष्ठा को मजबूत बनाकर और आत्मविश्वास का भाव जगाकर बापू ने धर्मांतरण के विष को फैलने से रोका है।

यही कारण है कि इस समाज के जो श्रद्धा-आस्था के केन्द्र हैं, उन्हें बदनाम करने का काम किया जा रहा है।

श्री शेंडेजी ने टीवी न्यूज चैनलों पर भी टिप्पणी करते हुए कहा कि आज क़ि मीडिया के सामने मेरा एक प्रश्न है कि कल जब किसी भी अदालत के द्वारा संत आसारामजी बापू बाइज्जत बरी होकर आते हैं तो वह मीडिया जिसने घंटों टीवी पर संत आसारामजी बापू के खिलाफ घृणित शब्दों का प्रयोग कर चर्चाएँ चलायी है। चरित्रहनन के गंदे आरोप लगाकर दिन-रात उन्हें बदनाम किया है
क्या...वे उनके निर्दोष छूटने पर उनकी सच्चरित्रता का वर्णन करेंगे ?

क्या अपनी गलतियों को स्वीकार कर उनसे क्षमा माँगेंगे ?

किसी पर अनर्गल आरोप लगाकर उसे बदनाम करना एक आम बात हो गयी है विदेशी हथकंडे बनी मीडिया के लिए।

ऐसे मीडिया पर भी कड़ी कार्यवाही होनी चाहिए जो बिना सबूत संतो की छवि समाज में धूमिल करने का दुःसाहस कर रहा है।

Official Jago hindustani Visit

🏼

🏼

🏼

🏼

🏼
No comments:
Post a Comment