संसार के सभी धर्मों में "हिन्दू धर्म" सर्वश्रेठ माना गया है । अतः सब हितैषी लोगों के द्वारा इसकी रक्षा की जानी चाहिए, इसका प्रचार किया जाना चाहिए ।
आपको हिन्दू-शक्ति को जगाना है जिससे कोई आप पर हाथ न उठाये, उस शक्ति को जगाना है जिससे आप पृथ्वी पर ऊँचा माथा करके इज्जत के साथ चल सकें । इसलिए हिन्दू-संगठन की आवश्यकता है । जो माई के सच्चे सपूत हैं, जो सोच सकते हैं, जिनका दिमाग अच्छा है, वे एक हों, संगठित हों । कौन नहीं जानता कि हिन्दू धर्म संसार के सभी धर्मों में उदार है ।
जितनी उदारता हिन्दू धर्म में है... क्या इतनी उदारता और किसी धर्म में देखने को मिली..?
किसी धर्म में भूतमात्र (प्राणिमात्र) की चिंता (हित-चिंतन) का विधान है...?
लोग क्यों उन्हें (हिन्दुओं को) अहिन्दू बनाने पर तुले हैं...?
हिन्दुओ ! अपने धर्म की रक्षा करो, आपत्काल पर विचार करो और समय की प्रगति पर ध्यान दो ।
संसार में हिन्दू जाति का दूसरा कोई देश नहीं है । अन्य जातियों के लिए तो दूसरे देश भी हैं पर हिन्दुओं के लिए केवल हिन्दुस्तान है । उनके लिए यही सर्वस्व है । यहीं उनके मंदिरों और मूर्तियों का स्थान है । अतः इस देश में सुख-शांति स्थापित करने का दायित्व उन्हीं का है ।
- महामना पं. मदनमोहन मालवीयजी
- महामना पं. मदनमोहन मालवीयजी
हर एक व्यक्ति जो हिन्दू धर्म को छोड़कर जा रहा है (धर्मांतरित हो रहा है), वह एक हिन्दू कम ही नहीं हुआ बल्कि हिन्दू समाज का एक दुश्मन और बढ़ा है ।
- स्वामी विवेकानंद
- स्वामी विवेकानंद
आज ईसाई मिशनरियों द्वारा हिंदुओं को लालच देकर और मुस्लिम द्वारा लव जिहाद एवं बलपूर्वक तथा मीडिया द्वारा साधु- संतों और हिन्दू कार्यकर्ताओं को बदनाम करके हिन्दू संस्कृति को तोड़ने का बड़ा षड़यंत्र चल रहा है। अतः सावधान।
जागो हिन्दू जागो
जागो हिन्दू जागो
Official Jago hindustani Visit
Youtube - https://goo.gl/J1kJCp
Wordpress - https://goo.gl/NAZMBS
Blogspot - http://goo.gl/1L9tH1
Twitter - https://goo.gl/iGvUR0
FB page - https://goo.gl/02OW8R
जागो हिन्दुस्तानी
No comments:
Post a Comment