
#शारदा पीठ (#पूरी) के #शंकराचार्य जी के वरिष्ठ शिष्य पूजनीय #ओमकारानंन्द तीर्थ जी ने वेलेंटाइन डे पर पत्रकार से हुई वार्तालाप...

#पत्रकार : #महाराज जी, #ब्रिटेन की एक रिपोर्ट के अनुसार जिसने 16 #देशो का सर्वे करके यह पाया है क़ि भारत बुजुर्गों के रहने योग्य नहीं है। #भारत में आज #बुजुर्गों की बहुत दयनीय स्थिति है। इन्हीं सब को देखते हुए तथा #वेलेंटाइन डे की गन्दगी से युवावर्ग को बचाने के लिए #संत #आसाराम जी बापू ने 14 फरवरी को #माता -पिता के पूजन दिवस के रूप में चुना है। सही है?

महाराज जी : #14 फ़रवरी के दिन माता-पिता की पूजा करना यह बहुत ही स्वागत पूर्ण कदम है। #पाश्चात्य - षड़यंत्र के तहत यह जो सनातन हिन्दू -धर्म को तहस -नहस करने की के लिए वेलेंटाइन डे जैसी योजनाएँ की जा रही है।
No comments:
Post a Comment