
हिन्दू #महासभा की #राष्ट्रीय_उपाध्यक्ष साध्वी देवा ठाकुर ने सोमवार को #जोधपुर पहुँचने पर #एयरपोर्ट पर #पत्रकारों से बातचीत में कहा कि भाजपा पूरे देश में हर मुद्दे पर सिर्फ #राजनीति कर रही है। चाहे वह #राममंदिर का मामला हो या #गायों का ।

उन्होंने आगे कहा कि #यू.पी. #चुनाव से पूर्व #प्रधानमंत्री की ओर से दलितवादी होने और #हिंगोनिया #गौशाला मामला दबाने के लिए 80 प्रतिशत गौ-भक्तों के बारे में ब्यान दिया जाना अशोभनीय है।

फिर आगे उन्होंने कहा कि राममंदिर भाजपा के लिए केवल मुद्दा है और #हिन्दुओं के लिए #आस्था का केन्द्र है।

भाजपा यदि राम मंदिर बनवा देती है तो उनके पास कोई चुनावी मुद्दा नहीं रह जाएगा। लेकिन वो भूल गई है कि #रामभक्त इंतजार नहीं अधिकार चाहते है, और राम मंदिर बनने से कोई नहीं रोक सकता ।
 |
Jago Hindustani - बाबरी मस्जिद को तोड़ने से कोई नही रोक सका तो राम-मन्दिर बनने से भी कोई नही रोक सकता - साध्वी देवा ठाकुर |

जब #बाबरी_मस्जिद को तोड़ने से कोई नही रोक सका तो राम-मन्दिर बनने से भी कोई नही रोक सकता है ।

साध्वी जी ने आगे कहा कि #संत #आसारामजी #बापू पर एक गहरी नीति और गहरा #षड़यंत्र है, अभी तक बापूजी पर एक भी जुर्म साबित नही हुआ है फिर भी #जेल में क्यों रखा गया है ?

जेल में रख कर उन्हें तड़पाना सही नहीं है ।
संत आसारामजी बापू #राजनीति $षड़यंत्र के शिकार हो रहे हैं।

इतना कहकर साध्वी एक उमेद् भवन पेल्स में बड़े समारोह के लिए रवाना हो गई ।
उनका जोधपुर एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत भी किया गया ।
No comments:
Post a Comment