कश्मीर ने झेले इतने आतंकी हमले, देश ने खोए कई वीर जवान कब होगी कार्यवाही???
उत्तरी कश्मीर के उरी शहर में रविवार सुबह भारी हथियारों से लैस आतंकवादियों ने एक बटालियन मुख्यालय पर हमला कर दिया जिसमें 17 जवान शहीद हो गए और 19 अन्य घायल हुए हैं। आज का हमला हाल के वर्षों में सेना पर किए गए सबसे घातक हमलों में से एक है। हमले में शामिल चार आतंकवादियों को सेना ने मार गिराया।
उरी हमले के वक्त सभी आतंकी सेना की वर्दी में थे। इससे पहले लश्कर ने जितने भी बड़े हमले किए हैं, उनमें #आतंकी वर्दी में ही थे, जैसे संसद हमला। पठानकोट बेस पर भी आतंकी जवानों की वर्दी में ही आए थे, हालांकि वह हमला जैश ने किया था।
Jago Hindustani - कश्मीर ने झेले इतने आतंकी हमले, देश ने खोए कई वीर जवान कब होगी कार्यवाही??? |
4 : 00 बजे- रविवार सुबह आतंकी उरी स्थित सैन्य शिविर में घुसे।
4 : 03 बजे- एक आतंकी ने आत्मघाती धमाका किया, जिससे #तंबुओं में आग लग गई।
4 :04 बजे- शिविर में रह रहे सैनिकों ने मोर्चा संभाला।
4 :04 बजे- शिविर में रह रहे सैनिकों ने मोर्चा संभाला।
7 : 00 बजे- #पुलिस ने बयान जारी कर आतंकी हमले की पुष्टि की।
7 : 15 बजे- पुलिस ने कहा, आतंकी सुबह होने से पहले ही सैन्य शिविर में घुसे और बंदूकों व ग्रेनेड से सैनिकों पर हमला कर दिया।
7 : 30 बजे- #न्यूज #एजेंसी ए एन आई के मुताबिक, हमले में 3 से 4 आतंकी शामिल थे।
7 : 50 बजे- खबर आई कि हमले में सेना के 6 जवान घायल हुए हैं।
8 : 00 बजे- सेना के विशेष #कमांडो दस्ते के जवान हेलिकॉप्टर से सैन्य शिविर पहुंचे।
8 : 10 बजे- गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने अपना रूस और #अमेरिका का दौरा रद्द किया।
8 : 25 बजे- मुठभेड़ में सेना के दो जवान शहीद, 6 घायल जवानों में एक की हालत नाजुक।
8 : 50 बजे- गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने आपात बैठक बुलाई, #सैन्य #शिविर में मुठभेड़ जारी।
9 : 00 बजे- जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल एन एन वोहरा और #मुख्यमंत्री #महबूबा मुफ्ती ने राजनाथ सिंह को उरी की स्थिति के बारे में बताया।
9 : 25 बजे- #उरी में #सुरक्षा बढ़ाई गई। नियंत्रण रेखा की ओर जाने वाली सड़कों पर भी चौकसी बढ़ी।
9 : 57 बजे- राजनाथ सिंह ने उच्च स्तरीय बैठक दिन में सवा बारह बजे अपने आवास पर बुलाई।
10 : 10 बजे- सेना के प्रवक्ता ने मुठभेड़ में 4 आतंकियों के मारे जाने की पुष्टि की।
10 : 15 बजे- सेना के जवानों ने शिविर और उसके आसपास तलाशी अभियान शुरू किया।
10 : 59 बजे- सेना प्रमुख जनरल #दलबीर सिंह सुहाग कश्मीर पहुंचे।
11 : 00 बजे- सेना के #प्रवक्ता ने मुठभेड़ में 17 जवानों के शहीद होने की पुष्टि की।
11 : 01 बजे- रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर श्रीनगर पहुंचे।
11 : 20 बजे- सेना ने बयान जारी किया।
11 : 36 बजे- कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने हमले की निंदा की।
11 : 40 बजे- सेना प्रमुख दलबीर सिंह सुहाग श्रीनगर पहुंचे।
11 : 54 बजे- गृह मंत्रालय ने देशभर के हवाई अड्डों के लिए अलर्ट जारी किया।
12 : 04 बजे- गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उरी मुठभेड़ की कार्रवाई से अवगत कराया।
12 : 10 बजे- रक्षा मंत्री और सेना प्रमुख श्रीनगर पहुंचे और बैठक की। इसके बाद उरी गए।
12 : 28 बजे- जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा और अंतरराष्ट्रीय सीमा पर चौकसी बढ़ाई गई।
12 : 48 बजे- कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने उड़ी हमले में शहीद जवानों की मौत पर दुख जताया और आतंकी हमले की निंदा की।
12 : 49 बजे- सभी चारों आतंकियों के शव बरामद किए गए।
12 : 52 बजे- गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की।
1 : 30 बजे- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उरी हमले पर दुख जताया। गृह मंत्री और रक्षा मंत्री से स्थिति पर नजर रखने को कहा।
हालातों की गंभीरता को देखते हुए सेना ने पूरे कश्मीर में चौकसी और सख्त कर दी है। सेना के सूत्रों के मुताबिक अभी भी कुछ आतंकी इलाके में छिपे हो सकते हैं।
Twitter पर फूटा जनता का #गुस्सा, कहा- 'अब बहुत हो गया' ।।
पाकिस्तान के खिलाफ लोगों का गुस्सा कुछ इस तरह से सोशल मीडिया पर निकलकर आ रहा हैै। हर कहीं से बस यही आवाज आ रही है कि आखिर कब तक #भारत #पाकिस्तान की ये नापाक हरकत सहता रहेगा और चुप रहेगा। कब तक भारत की #माएँ अपने #बेटों की बली देती रहेंंगी। आज फिर भारत माता ने अपने 17 जवान खो दिए, जो देश की #रक्षा केे लिए #सीमा पर तैनात है।
कब-कब हुआ हमला?
#कश्मीर में इस साल होने वाला ये कोई पहला हमला नहीं है। #समाचार #एजेंसी #पीटीआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक 30 जून 2016 तक घुसपैठ के 90 प्रयास किए गए थे जबकि साल 2015 में इसी दौरान ये आंकडा 29 था।
गृह राज्यमंत्री #हंसराज अहीर ने राज्यसभा में एक लिखित सवाल के जवाब में कहा कि #पाकिस्तान की ओर से होने वाली घुसपैठ की कोशिशों में #वृद्धि #दर्ज की गई है।
इस साल कश्मीर में हुए #आतंकी हमलों के बारे में-
#पुंछ आतंकी हमला -
सितंबर में हुए इस आतंकी हमले में एक पुलिस कांस्टेबल, #आर्मी के दो जवान, एक नागरिक और दो अन्य पुलिसकर्मी मारे गए। जवाबी कार्रवाई में 4 आतंकी भी मारे गए।
रिपोर्ट के मुताबिक ये मुठभेड़ 3 दिनों तक चली। #पठानकोट एयरबेस अटैक की तरह ये मुठभेड़ काफी लंबी चली। खबर के मुताबिक अत्याधुनिक हथियारों से लैस आतंकियों के दो ग्रुप पुंछ पर हमले की फिराक में थे।
सेना के एक बड़े अधिकारी ने एक अंग्रेजी अखबार से बात करते हुए कहा कि ये आतंकी लश्कर-ए-तैयबा के आत्मघाती दस्ते के थे।
पुलवामा हमला -
9 सितंबर को आतंकियों ने पुलवामा में एक सीआरपीएफ कैंप पर हमला किया। इस हमले में किसी जवान की जान नहीं गई। चार दिनों के भीतर जिले में यह चौथा आतंकी हमला था।
अगस्त में एक पुलिसवाले को उसके घर के बाहर गोली मार दी गई। #आतंकियों ने उस पर तब हमला किया जब वह ड्यूटी के लिए घर से निकल रहा था।
इससे पहले पुलिस और पैरामिलिट्री के 18 जवान #ग्रेनेड हमले में घायल हो गए थे। इसी दिन #गृहमंत्री #राजनाथ सिंह कश्मीर की स्थिति का जायजा लेने के लिए पहुंचे थे।
ख्वाजा बाग हमला -
स्वतंत्रता दिवस के दो दिन बाद हिजबुल मुजाहिदीन के एक ग्रुप ने श्रीनगर-बारामूला हाइवे के पास सेना के काफिले पर हमला किया। इस हमले में 8 की #मौत हो गई जबकि 22 गंभीर रूप से घायल हो गए।
इससे एक दिन पहले आतंकियों ने पुलवामा जिले के #काकापोरा थाने पर ग्रेनेड से हमला किया। इस हमले में 5 पुलिसवाले घायल हो गए। 15 अगस्त के बाद ख्वाजा बाग हमला, #तीसरा #आतंकी हमला था।
स्वतंत्रता दिवस के दिन भी #श्रीनगर के नौहट्टा इलाके में एक आतंकी हमला हुए जिसमें एक सीआरपीएफ कमांडेंट शहीद हो गए जबकि दो आतंकी मारे गए।
आतंकियों ने 19 अगस्त को कुपवाड़ा जिले में बीएसएफ कैंप पर हमला किया जिसमें 3 #बीएसएफ जवान घायल हो गए।
कुपवाड़ा हमला -
जुलाई के महीने में भारतीय सेना ने एल ओ सी के नजदीक #घुसपैठ की एक कोशिश को नाकाम कर दिया। इस हमले में एक सैनिक शहीद हो गया। सेना और आतंकियों के बीच काफी देर तक फायरिंग होती रही और आखिर में #आतंकी फरार हो जाने में कामयाब रहे।
पंपोर हमला -
जून के महीने में पंपोर के पास श्रीनगर जम्मू हाईवे से गुजरते #सीआरपीएफ काफिले पर हमला किया गया। इस हमले में 8 #जवान शहीद हो गए जबकि 20 जख्मी हो गए।
लश्कर ने इस हमले की #जिम्मेदारी ली और कहा कि दो #आत्मघाती हमलावरों ने इस हमले को अंजाम दिया। रिपोर्ट के मुताबिक आत्मघाती हमलावर चाहते थे कि और जवान इस हमले में मारे जाएं।
4 जून को 2 आतंकियों ने अनंतनाग इलाके में पुलिस चेकपोस्ट पर हमला किया। हमले में #असिस्टेंट #सब-इंस्पेक्टर और एक #कांस्टेबल भी शहीद हो गए।
इससे पहले 3 जून को #हिजबुल मुजाहिदीन ने #बीएसएफ के काफिले को निशाना बनाया और 3 जवानों की जान ले ली। फरवरी महीने में पंपोर स्थित नेशनल हाइवे पर #आतंकियों ने #सीआरपीएफ काफिले पर हमला किया। इस हमले में 2 जवान शहीद हो गए और 11 जख्मी हो गए।
इसके बाद हुए एक #एनकाउंटर में तीन हमलावरों की मौत हो गई। भारतीय सेना के दो #कैप्टन और स्पेशल फोर्स के एक सिपाही भी इस एनकाउंटर में शहीद हो गए।
#पठानकोट हमला -
जनवरी में जैश-ए-मोहम्मद के 6 आतंकियों ने पठानकोट एयरबेस पर हमला किया। #कॉम्बिंग के दौरान 6 जवान शहीद हो गए। इस हमले में पाकिस्तान की संलिप्तता का साफ पता चल गया था।
अभी सरकार को कश्मीर में 370 धारा हटाकर आतंकी हमलों का करारा जवाब देना चाहिए । #पाकिस्तान जिस भाषा में समझे उसी भाषा में जवाब देना होगा ।
Wordpress - https://goo.gl/NAZMBS
Blogspot - http://goo.gl/1L9tH1
Twitter - https://goo.gl/iGvUR0
🇮🇳जागो हिन्दुस्तानी🇮🇳
No comments:
Post a Comment