
#दैनिक भास्कर ने# पैसे और विज्ञापन के लिए दी #धमकी !!

1.) राजस्थान स्थित कोटा जिले के #गुमानपुरा के एक व्यापारी को विज्ञापन के लिए #दैनिक भास्कर का मार्केटिंग प्रतिनिधि धमकाता है और बोलता है कि विज्ञापन नही दोगे तो भास्कर से (गलत )#उल्टी खबर छाप देंगे ।

#भास्कर - तुम पत्रिका में #विज्ञापन देते हो तो भास्कर में क्यों नही देते हो । भास्कर से कोई #नाराजगी है ?

#व्यापारी - हमारा इतना काम नही है बजट नही बैठता है, तो मैं पत्रिका में भी #बंद करवा दूँगा ।

भास्कर - एक दिन पत्रिका और एक दिन भास्कर में दिया करो, भेदभाव क्यों करते हो ?

व्यापारी - मेरे पास इतना #पैसा नही है कि दोनों में दे सकूँ तो #भास्कर ने व्यापारी को #धमकाना शुरू कर दिया ।
 |
jago hindustani - Dainik bhasker Exposed |

2.) #भास्कर ने #60,000 नही देने पर #(गलत खबर )#उल्टी खबर छाप दी !!

जोधपुर में एक शादी समारोह में शिरकत करने पहुंचे शिव सेना जिला प्रमुख नेमाराम पटेल ने अपनी #एयर पिस्टल से म्यूजिक सिस्टम पर थिरकते हुए हवाई फायर किया ।

उस वीडियो को लेकर दैनिक भास्कर के रिपोर्टर रणबीर चौधरी ने# 60,000 #मांगे थे । साथ ही कहा गया कि यदि आपने हमें 60,000/-रूपये दे दिए तो आपको मीडिया में हीरो बना देंगे और ये पैसे हमें नहीं चाहिए, #दैनिक भास्कर को देने हैं।

#नेनाराम जी ने नही दिए तो 2 दिन #अखबार में उनके विरुद्ध उल्टी खबर छाप दी ।

#यह तो दो उदाहरण है लेकिन ऐसे #कितने लोगो को ब्लैकमेल करके# भास्कर पैसें ऐंठ रहा है इसका अंदाजा भी नही लगाया जा सकता ।

जनता कितना पसीना बहाकर पैसा कमाती है और ये न्यूज वाले# ब्लैकमेल करके# पैसा नोच लेते है ।

#इससे पता चलता है कि मीडिया वाले पैसे मिलने पर चुप रहते हैं और पैसे न देने पर उल्टी खबर दिखाने लगते हैं ।#

इसका एक सटीक उदाहरण कुछ समय पहले भी देखा जा चुका है । #कोटा के मेयर महेश के नालंदा में चल रहे अवैध काम का कवरेज करने गए पत्रकारों को मेयर के लोगों ने बंदी बना लिया ।

इसकी FIR भी दर्ज़ है लेकिन #अख़बार में यह खबर नहीं छपी क्योंकि विज्ञापन के माध्यम से #पैसा फैंककर मीडिया का मुँह# बंद कर दिया गया था ।

अब आप बताओ इसे #बिकाऊ मीडिया #नहीं बोलोगे तो और क्या बोलोगे..???

इस #बिकाऊ भास्कर #और अन्य मीडिया पर कब लगाम कसेगी सरकार और न्याय प्रणाली..???

एक समय था जब इनकी कलम समाज तक सच्चाई पहुँचाने के लिए उठाई जाती थी, पर आज पत्रकारिता बन चुकी है #ब्लैकमेलिंग का धंधा...!!!

#प्रिंट मीडिया और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया को सच्चाई से कुछ लेना-देना ही नही है ।

पत्रकारिता सिर्फ एक# धंधा बनकर रह गयी है आज हर न्यूज दिखाने और छापने का रेट फिक्स है।

ऐसे पत्रकारों पर जल्द ही# कार्यवाही करनी चाहिए जो #समाज तक सच्चाई पहुँचाने की जगह #ब्लैकमेलिंग का धंधा खोल कर बैठे है।
No comments:
Post a Comment