
#सुप्रसिद्ध भागवत कथाकार श्री #देवकीनन्द जी महाराज की #मीडिया से हुई वार्तालाप....

#पत्रकार : #स्वामीजी, 80 वर्षीय #संत_आसारामजी_बापू के लिए #सुब्रमण्यम स्वामी ने स्टेटमैंट दिया है कि "उन पर जुल्म हो रहा है, सही है...???

श्री #देवकीनन्द जी महाराज : #हिन्दू_संतों को तुरन्त अरेस्ट कर लिया जाता है। जब किसी मौलवी या फादर पर बात आती है तब #कानून चुप बैठ जाता हैं । उस समय मुझे लगता है कि कानून में कहीं ना कहीं जंग लगी पड़ी है ।

इस #देश को आगे बढ़ाना है तो कानून सब के लिए एक जैसा होना चाहिए ।

इस देश में ऐसे भी लोग बैठे हैं जिन्होंने रेप ही नहीं बल्कि लड़कियों से वैश्यावृति भी करवायी है अपने धर्मों में ।

#कानून वाले आप उनको अरेस्ट कर लीजिये तो मैं कहूँगा कि कानून अच्छा है।

लेकिन जब #हिंदुओं के लिए ही कानून बनते हैं तो मुझे लगता है कानून में कहीं ना कहीं सुधार करने की आवश्यकता है ।

#बॉलीवुड के हीरो को #जेल और बेल और हिन्दूं #संतों को जेल ये क्या मेल है...???

अपने #बापूजी जैसे केस जिन पर लगे हैं उनको भी बेल दी है , तो अभी तक एक भी आरोप सिद्ध नही हुआ है , तो संत आसारामजी बापू को भी जमानत दे दो ।

गुनाह जब तक साबित नहीं होता तो इस देश में सबको बेल का तो अधिकार है ही । चाहे कोई साधु हो, कोई नेता या कॉमन परसन हो ।
 |
Add caption |

मुझे लगता है कि " संत आसारामजी बापू को बेल न देकर ही सबसे बड़ा गुनाह हो रहा है ।

ऐसे केस में और सबको बेल मिली है और संत आसारामजी बापू को नहीं मिल रही है ।

मुझे लगता है विशेष तौर पर संत आसारामजी बापू पर साजिश है । " मैं उम्मीद रखता हूँ संत आसारामजी बापू बहुत जल्दी बाहर आये " ।

- श्री देवकीनंद जी महाराज ।
No comments:
Post a Comment