जब #कानून और #प्रशासन मौन हो गए तो #सोशल मीडिया पर जनता ने उठाई आवाज,
मीडिया एंकर : आज #सोशल #नेटवर्क पर आवाज उठाई जा रही है । #षड़यंत्र हो रहा है, चाहे साध्वी प्रज्ञा जी हो चाहे #संत #आसारामजी बापू हो या अन्य कोई संत हो ।
क्या सही है..???
महंत #राधामोहन दास जी महाराज : देखिये हमारे यहाँ पूर्व से #सनातन धर्म पर आघात होती आ रही है और वही आज भी स्थिति है। संतो के लिए थोड़ा भी कुछ होता है तो उसके लिए सब लोग आघात करते है ।
जैसे देखा भी है कि #कांचीपीठ के #शंकराचार्यजी हुए, उनको #दीपावली की रात अगुआ कर लिया जाता है ।
लेकिन #जामा #मस्जिद के #इमाम_बुखारी ले लो या अन्य कहीं भी देखते है, कई #एक्टर्स भी है , जिन पर आरोप सिद्ध भी हो गया है लेकिन उनको कोई सजा नहीं मिलती है । न उनके लिए कोई #कानून है । न ही कोई #राजनैतिक पार्टी कुछ बोलती है और निर्दोष उनको छोड़ दिया जाता है । केवल आज फैशन में आ गया है ।
समाज में संत #महात्माओं को बदनाम करना ये बुरी बात है । अच्छा सन्देश नहीं है #सनातन धर्म के लिए । बहुत सारी योजनाएं चलाई जा रही है संतो को बदनाम करने के लिए ।
#भारत #ऋषि प्रधान देश है । ऋषि परंपरा चलाई जा रही है उसको हानि पहुंचाना और सनातन धर्म से च्युत करने का जो #षड़यंत्र है उसमे शत - प्रतिशत सफल होते नजर आ रहे है ।
हम सभी #सनातन धर्म प्रेमियों को भी इसके खिलाफ आवाज उठानी चाहिए । इसके लिए नए #कानून भी बनने चाहिए ।
धर्म के रक्षक #संतों पर जब तक आरोप सिद्ध नहीं होता है तब तक इतनी जल्दी उन पर कार्यवाही नहीं की जाएँ ।
हमारे #सनातन धर्म के प्रति लोगो में जागरूकता कम है । उन्हें दूसरे धर्म से #कट्टरता सीखनी चाहिए और इस चीज का विरोध करना चाहिए ।
जबतक विरोध नहीं करेंगे तबतक #धर्म की #रक्षा नहीं कर पाएंगे । तो वास्तव में हमारा जो मूल है वो नष्ट हो जाएगा , जिसका मूल ही नष्ट हो जाएँ, उसका कुछ भी बचता नहीं हैं ।
#एंकर : #महाराज जी, डॉ. #सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा कि #आसारामजी बापू के खिलाफ केस ही नहीं बनता है । क्या सही है?
महंतजी : देखिये डॉ. सुब्रमण्यम स्वामी एक बड़े मंजे हुए नेता है । बहुत अच्छे पढ़े -लिखे वकील है । !अगर उन्होंने संत आसारामजी बापू के केस पर चिंतन किया है, तो कहीं न कहीं से उन्होंने सर्च की होगी, जानकारी की होगी । तभी इतनी पुष्टि के साथ कहा है । वास्तव में संत #आसारामजी बापू को फ़साने में #षड़यंत्र ही लगता है ।
देखा जाता है कि अभी तक संत आसारामजी बापू पर कोई भी आरोप सिद्ध नहीं कर पाये है ।
जो निर्दोष है । निरपराध है । उसके लिए अगर ऐसा किया जाता हैं तो वो #भारतीय #संस्कृति के लिए ठीक नहीं है ।
संत आसारामजी बापू ने भारतीय #संस्कृति के लिए बहुत अच्छी पहल की है । अच्छे कार्य किये है । उनके लिए ऐसा किया जा रहा है जोकि बहुत दुर्भाग्य पूर्ण है ।
आज हम देख रहे है कि #विश्विख्यात् संत आसारामजी बापू, जिनके वचन लोग घर बैठकर भी बहुत आदर से सुनते है और उन्हें अपने जीवन में उतारते है ।
ऐसे संतों को समाज से दूर करना , ये हमारे भारत देश, जो सदा से अपने संतो से #गौरान्वित रहा है उसके लिए अच्छा नही है ।
सरकार को जल्द संतो को न्याय दिलाने की ओर ठोस कदम उठाने चाहिए ।
जागो हिंदुस्तानी!!!
Wordpress - https://goo.gl/NAZMBS
Blogspot - http://goo.gl/1L9tH1
Twitter - https://goo.gl/iGvUR0
FB page - https://goo.gl/02OW8R
🇮🇳जागो हिन्दुस्तानी🇮🇳
No comments:
Post a Comment