
IBN7 पत्रकार #नवज्योत और #अखिल #भारत #हिन्दू_महासभा #महासचिव #मुन्ना #कुमार #शर्मा जी के बीच हुई वार्ता का सारांश...

IBN7 नवज्योत पत्रकार : मुन्ना जी संत #आसारामजी बापू की जिस तरह की कार्यवाही चल रही है उसमे बापूजी #फसते नजर आ रहे है?

अखिल भारतीय हिन्दू महासभा महासचिव मुन्ना कुमार शर्मा जी : देखिये संत आसारामजी बापू #ईसाई #मिशनरियों के द्वारा जो #हिंदुओं को #ईसाई बनाये जा रहे है उसके खिलाफ उन्होंने अभियान चलाया और #लाखों #हिंदुओं जो ईसाई बन गए थे उनकी #घरवापसी करायी इसलिए उनके विरुद्ध बहुत बड़ा #षड़यंत्र कब से हो रहा है। उनको फ़साने का प्रयास तो 2008 से शुरू हो ही गया था।

जो #कार्तिक पकड़ा गया है, वो अगर बोलता है क़ि #संत आसारामजी बापू के बोलने पर उसने ऐसा किया तो वो झूठ बोल रहा है। ऐसे तो कोई भी बोल दे क़ि मैंने ये काम संत आसारामजी बापू के कहने पर किया तो क्या उसे सच मान लिया जाये।

उसके पीछे #सबूत चाहिए होते है और उसका संत आसारामजी बापू से कभी कोई सम्बन्ध नही है। उसके पास कोई #प्रमाण है ही नही।

और संत आसारामजी बापू की जमानत तो इसलिए नही मिल पाती क्योंकि जैसे ही जमानत की अर्जी डाली जाती है वैसे ही षड्यंत्रकारी कुछ न कुछ करवा देते है क़ि बापूजी को जमानत न मिल पाये। जैसे अभी #ड़ॉ.सुब्रमण्यम् स्वामी जी जमानत की अर्जी डालने वाले थे तो उसे पहले ये किस्सा आ गया।

अगर कोई #हत्यारा किसी के बारे में कह दे क़ि उसके कहने पर किया था,केवल किसी के कहने से किसी पर हत्या का आरोप थोड़े ही सिद्ध हो जाता है। उसके लिए कड़िया जुड़नी चाहिए, साबित होना चाहिए क़ि उसने कहा था।

देखिये आरोप लगने और साबित होने में बहुत फर्क होता है। अभी तो कोई आरोप साबित हुआ ही नही लेकिन पहले ही दोषी मान रहे है संत आसारामजी बापू को।

संत आसारामजी बापू पर लगातार बहुत बड़ी #साजिश हो रही है।
No comments:
Post a Comment