
ईसाई धर्म परिवर्तन का विरोध करने पर हुआ जानलेवा हमला...

उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में गाँव नगला रामसिंह में #धर्म परिवर्तन का विरोध करने पहुंचे विभिन्न #हिंदूवादी #संगठनों के #कार्यकर्ताओं पर #धर्मान्तरण करने आये हुए #ईसाई #पादरी और उनके साथियों ने #जानलेवा #हमला किया।

हमले के दौरान एक कार्यकर्ता का #सिर #फट गया। वहीं कई अन्य को गंभीर चोटें आईं और घायल हो हवे।

सूचना के लगभग एक घंटे बाद #पुलिस पहुंची पर उससे पहले ही सभी #आरोपी #फरार हो चुके थे।

देर शाम घायलों ने थाना औंछा में तहरीर दी है। वहीं गाँव में #तनाव के चलते #फोर्स तैनात कर दी गई है।

कस्बा औंछा के नगला रामसिंह निवासी संजय ने लगभग तीन वर्ष पूर्व धर्म परिवर्तन कर #ईसाई #धर्म अपना लिया था।

रविवार को #ईस्टर ( #ईसाई कार्य्रकम) के अवसर पर #गाँव के लगभग #30-40 #हिन्दुओं को #ईसाई धर्म परिवर्तन के लिए संजय ने राजी कर लिया। इसके लिए फिरोजाबाद से एक #ईसाई #पादरी और 10 अन्य लोग भी गाड़ी से गाँव पहुंच गए।

इसकी सूचना गांव के प्रधान शैलेंद्र यादव एवं अन्य ग्रामीणों ने विभिन्न #हिंदूवादी #संगठन जैसे, #बजरंग दल, #विश्व हिंदू परिषद, #आरएसएस के कार्यकर्ताओं को दी। सूचना पर उक्त संगठनों के लगभग एक दर्जन कार्यकर्ता सुबह 11 बजे गाँव पहुंच गए। मौके पर ग्राम प्रधान भी आ गए।

हिंदूवादी संगठनों के कार्यकर्ताओं ने ईसाई धर्म परिवर्तन का विरोध किया तो संजय तथा फिरोजाबाद से आए ईसाई पादरी एवं अन्य साथियों में कहासुनी हो गई।

ग्रामीणों के अनुसार कुछ देर बाद संजय के परिवार वाले और अन्य समर्थक घरों से #लाठी-डंडे निकाल लाए और उन्होंने धर्म परिवर्तन का विरोध करने आए लोगों पर हमला बोल दिया।

हमले में बजरंग दल के सुशील यादव का #सिर #फट गया। वहीं दारा सिंह वर्मा, मोहित कुशवाहा, अनुपम शाक्य, संतोष वर्मा, राजेश तिवारी, गोल्डी चौहान एवं आरएसएस के जिला प्रमुख श्याम भी घायल हो गए।

इतनी बड़ी खबर पर मीडिया मौन..???

क्या मीडिया के लिए सिर्फ हिन्दू विरोधी समाचार ही महत्वपूर्ण है।

आखिर इतनी बड़ी घटना को मीडिया ने समाज से क्यों छुपाया...???

क्या ऐसी ख़बरें समाज तक न पहुँचा कर #मीडिया ईसाई धर्मान्तरण को बढ़ावा नही दे रही...???

क्या सिर्फ और सिर्फ #हिन्दू #संत ही मीडिया की नज़र में सबसे बड़े दोषी है...???

आगे तो भारतवासी खुद समझदार है...!!!

जागो हिन्दुओं नही तो ईसाई पादरी हिन्दुओं का धर्मपरिवर्तन करके देश को ईसाईकरण कर देंगे और हिन्दू देखते ही रहेंगे । हमारे हिन्दू संतों को जेल भिजवा देंगे और हिन्दू संगठनों के कार्यकर्ताओं की हत्या करवा देंगे और भारत को फिर से गुलाम बना लेंगे जागो हिन्दू जागो

No comments:
Post a Comment