#न्याय #व्यवस्था में जल्द सुधार लाया जाये- प्रणब मुखर्जी
#इलाहाबाद #हाईकोर्ट की #150वी #जयंती पर भारत की #न्याय व #कानूनी व्यवस्था में जल्द बदलाव लाने के लिए #राष्ट्रपति #प्रणब मुखर्जी ने कहा कि देश में कई मामलों को सुलझाने के लिए शीघ्र कदम नहीं उठाये जा रहे है। आजकल कई मामलों पर सुनवाई न होने के कारण शिकायत कर्ताओ का विश्वास कानून से टूटता जा रहा है। जिससे #भारतीय #न्याय #व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे है।
#इलाहाबाद #हाईकोर्ट की #150वी #जयंती पर भारत की #न्याय व #कानूनी व्यवस्था में जल्द बदलाव लाने के लिए #राष्ट्रपति #प्रणब मुखर्जी ने कहा कि देश में कई मामलों को सुलझाने के लिए शीघ्र कदम नहीं उठाये जा रहे है। आजकल कई मामलों पर सुनवाई न होने के कारण शिकायत कर्ताओ का विश्वास कानून से टूटता जा रहा है। जिससे #भारतीय #न्याय #व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे है।
राष्ट्रपति जी ने कहा कि, कई मामले ऐसे भी है जिन पर तुरंत कार्यवाही न होने के कारण लोग #आत्महत्या करने पर मजबूर हो जाते है। जिससे कि देश की एकता और अखंडता पर सवाल खड़े हो रहे है।
राष्ट्रपति जी ने आगे कहा क़ि, '#भारतीय संविधान के तहत उच्च न्यायालयों का स्थान अनोखा है। वे न सिर्फ लोगों के अधिकारों और स्वतंत्रता के #रक्षक हैं, बल्कि यह भी सुनिश्चित करना उनकी जिम्मेदारी है कि आर्थिक या किसी अन्य अशक्तता की वजह से किसी नागरिक को न्याय की पहुँच से वंचित न किया जाए।
उन्होंने कहा कि #न्यायपालिका संविधान की आखिरी व्याख्या करने वाली इकाई है और कानून की तरफ से #गलतियों से तेजी से और कारागर तरीके से निपटकर #सामाजिक #व्यवस्था कायम रखने में उसे अवश्य मदद करनी चाहिए।
मुख्य #न्यायाधीश #टी.एस.ठाकुर ने भी कहा कि एक संस्था के तौर पर #न्यायपालिका विश्वसनीयता के संकट का सामना कर रही है, जो उसके खुद के लिए एक चुनौती है। उन्होंने न्यायाधीशों से अपने कर्तव्यों के प्रति सचेत रहने को कहा। काफी संख्या में मामलों के लंबित होने पर भी चिंता जताई।
#चीफ #जस्टिस ने कहा कि जज पुराने मामलों का निपटारा करने के लिए शनिवार को भी बैठने को तैयार होना चाहिए । खास तौर उन मामलों में जिन में #निर्दोष लोग सालों से #जेल में कैद हैं।
आज #भारत की #न्याय #व्यवस्था पर प्रश्न उठ रहे है, सालों से निर्दोष जेल के अंदर होने के कारण न्यायपालिका अपनी विश्वसनीयता लोगों के मन से खोती चली जा रही है।
आज हम सोशल #मीडिया पर भी गलत कानून के द्वारा फंसे निर्दोष लोगों पर कई प्रकार के #हैशटैग द्वारा #ट्रेंड बनते देख रहे है। जैसे- #MisuseOfRapeLaws,
#IsMisuseOfLawNotACrime etc.
#IsMisuseOfLawNotACrime etc.
हमारे संविधान में लिखा है क़ि "चाहे सौ गुनाहगार छूट जाये,पर एक #निर्दोष को सजा नही होनी चाहिए"
पर आज कहाँ है वो कानून...???
आज कहाँ है वो कानून...जो निर्दोषों के साथ न्याय करें...???
आज कहाँ है वो कानून जो #भ्रष्टाचारियों को दण्डित करें...???
आज कहाँ है वो कानून जो निर्दोष संतो के साथ न्याय करें...???
सब जगह भ्रष्टाचार ही भ्रष्टाचार व्याप्त है...!!!
आज हर आम इंसान कानून के #पक्षपाती रवैये को भाप रहा है क़ि कैसे बड़े से बड़े गुनाहगार को जमानत और बरी किया जा रहा है।
जबकि सालों से निर्दोष #जेल में बिना वजह सजा काट रहे है।
जबकि सालों से निर्दोष #जेल में बिना वजह सजा काट रहे है।
आखिर कब देगा कानून इंसाफ निर्दोषो को...इसी ओर आज हर भारतवासी का ध्यान केंद्रित है।
हमें इंसाफ चाहिए उन निर्दोषों के लिए जो सालों से न्याय की आस में सजा काटे चले जा रहे है....!
हमें इंसाफ चाहिए उन निर्दोषों के लिए जिनका पूरा परिवार बिखर गया है आज न्याय की आस में बैठे बैठे....!
हमें इंसाफ चाहिए उन निर्दोषों #संतों के लिए जिनके करोड़ो शिष्य न्यायालय से न्याय की आस लगाये बैठे है...!
आखिर कब प्रज्वलित होगा न्याय का दीपक.....???
Official Jago hindustani Visit
Youtube - https://goo.gl/J1kJCp
Wordpress - https://goo.gl/NAZMBS
Blogspot - http://goo.gl/1L9tH1
Twitter - https://goo.gl/iGvUR0
FB page - https://goo.gl/02OW8R
जागो हिन्दुस्तानी
No comments:
Post a Comment