
#चीन में मिली तीन लाख #भ्रष्टाचारियों को सजा...

#भारत में कब मिलेगी भ्रष्टाचारियों को सजा???

चीन की #सत्ताधारी #कम्युनिस्ट पार्टी के अनुसार 2015 में तीन लाख भ्रष्ट अधिकारियों को सज़ा दी गई।

चीन के सालाना #संसदीय #सत्र के दौरान ये #आंकड़े जारी किए गए।

इसमें से 2 #लाख अधिकारियों को 'मामूली सज़ा' जबकि 80 #हज़ार अधिकारियों को गंभीर सज़ा दी गई है।

भ्रष्टाचार के ख़िलाफ़ मुहिम #राष्ट्रपति (Xi Jinping) सरकार का सबसे प्रमुख एजेंडा रहा है। इस मुहिम के तहत कई #हाई-प्रोफाइल #नेताओं को भी भ्रष्टाचार के आरोप में जेल भेजा जा चुका है।

बीजिंग में जमा हुए प्रतिनिधियों को साफ़ तौर पर बता दिया गया है कि आगे भी #भ्रष्ट #अधिकारियों पर कार्रवाई होती रहेगी।

और भारत में.......

#बोफोर्स घोटाला - 64 करोड़ रुपये

#यूरिया घोटाला - 133 करोड़ रुपये

#चारा घोटाला - 950 करोड़ रुपये

#शेयर बाजार घोटाला - 4000 करोड़ रुपये

#सत्यम घोटाला - 7000 करोड़ रुपये

#स्टैंप पेपर घोटाला - 43 हजार करोड़ रुपये

#कॉमनवेल्थ गेम्स घोटाला - 70,000करोड़ रुपये

#2जी स्पेक्ट्रम घोटाला - 1 लाख 67 हजार करोड़ रुपये

#अनाज घोटाला - 2 लाख करोड़ रुपए (अनुमानित)

#नेशनल हेराल्ड - 5000 करोड़ रूपये

#कोयला खदान आवंटन घोटाला - 12 लाख करोड़ रूपये

अधिक आय संपत्ति घोटाला(#जय ललिता ) 66 करोड़

जैसे कई बड़े-बड़े #घोटाले के #आरोपी जेल के बाहर हैं । उनमें से कुछ लोग चुनाव भी लड़ चुके हैं ।

ड़ॉ. #सुब्रमण्यम् स्वामी जी ने कहा क़ि सबसे ज्यादा भ्रष्टाचार तो #पत्रकारो में है जैसे #अर्णब गौ स्वामी, #राजसर देसाई आदि।

क्या कभी किसी ने ध्यान दिया क़ि 5,000 की नौकरी करने वाला
#दीपक चौरसिया कैसे 500 करोड़ का मालिक बना...???

कई मीडिया पत्रकार इस समय #अरबोंपति है, कैसे...???

जहाँ देखो #भ्रष्टाचार ही भ्रष्टाचार....चाहे नेता हो या कानून ,पुलिस हो या मीडिया...हर क्षेत्र में भ्रष्टाचार व्याप्त है।

भ्रष्ट मीडिया भ्रष्ट नेता #पब्लिक को #मूर्ख बनाने के लिए #साजिशें करवातें हैं और इल्ज़ाम #निर्दोष #संतो पर लगवाते है, लेकिन भारत के #लोग मूर्ख नही जो सच्चाई की तह तक न पहुँच सकें, जो देश में हो रहे अन्याय और न्याय को न समझ सकें।

आज #हिन्दू संतो पर हो रहे अन्याय से भारत का हर तीक्ष्ण मति व्यक्तित्व व्यथित है।

#न्याय की देवी कब अपनी आँखों पर से अज्ञान की कालिमा हटाकर न्याय और अन्याय के बीच हो रहे भ्रष्टाचार पर अपने मापदंड से सामंजस्य लाएगी..???

कबतक इस देश में पक्षपाती #कानूनों द्वारा निर्दोषों को दण्डित किया जायेगा..???

कबतक न्याय की मूर्ति भ्रष्टाचारियों के साथ हमदर्दी और निर्दोष #हिन्दू संतो के साथ अन्याय करेंगी...???

आखिर क्या कसूर है इन निर्दोष संतो का...जो सालों से जेल में बिना #सबूत #कैद है...!

क्या यही कसूर है इनका क़ि इन्होंने अपना पूरा जीवन #देश, #धर्म और #संस्कृति की सेवा करने में लगा दिया...!

क्या यही #कसूर है इनका क़ि इन्होंने अन्याय और भ्रष्टाचार के विरुद्ध आवाज उठाई....!

क्या यही कसूर है इनका क़ि ये भारत को #विश्वगुरु के पद तक ले जाना चाहते है....!

आखिर कबतक दोगले पक्षपाती कानूनों द्वारा निर्दोष संतो को सताया जायेगा, और देश की जड़े हिलाकर रख दे ऐसे भ्रष्टाचारियों को रिहा किया जायेगा...???

इस देश में हर #भ्रष्टाचारी, हर #आतंकवादी, हर #गुनहगार को जमानत मिल सकती है, पर अगर कोई #निर्दोष संत कानून की चपेट में आ गया तो उसको लाख प्रयत्न करने पर भी जमानत नही मिलेगी इसका ज्वलंत प्रमाण है #कैंसर पीड़ित निर्दोष साध्वी #प्रज्ञा ठाकुर, #ट्राइजेमिनल न्यूरोलोजिया जैसी भयंकर बीमारी से पीड़ित 78 वर्षीय निर्दोष संत #आसारामजी बापू, स्वामी असीमानंद, श्री #नारायण साई, #धनंजय देसाई, #शंकराचार्य #अमृतानंद, #असीमानंद जी आदि।

देश के पवित्र संत जिन्होंने देश धर्म और संस्कृति के लिए दिया पूरा जीवन लेकिन जब इंसाफ की बात आई तो इन्हीं को कटघरे में खड़ा कर भ्रष्टाचारियों को रिहा कर दिया गया।

वाह री #न्याय व्यवस्था...
No comments:
Post a Comment