
आखिर कानून द्वारा पक्षपात क्यों....????

#भारत विरोधी नारेबाजी करने वाले #JNU #देशद्रोह के #आरोपी #उमर खालिद और #अनिर्बान को मिली #जमानत...!

#कन्हैया कुमार को देशद्रोह के मामले में पहले ही मिल चुकी है जमानत...!

सामने आया #जवाहर लाल नेहरू (JNU) विश्वविद्यालय का सनसनी खेज खुलासा...

JNU के ही दस #शिक्षकों ने #कैंपस में हो रही #गतिविधियों को लेकर पूर्व #कुलपति को #400 पन्नों की #रिपोर्ट सौंपी है।

इसमें साफतौर पर लिखा गया है कि #पाकिस्तान समेत कई जगह #देशविरोधी कार्यक्रमों में JNU के शिक्षक और छात्र शामिल होने जाते हैं। इसके बाद भी #JNU प्रशासन द्वारा कोई कदम नहीं उठाया गया।

रिपोर्ट के अनुसार #JNU में कई ऐसे छात्र हैं जो अवैध रूप से हॉस्टल में रहते हैं।

एक साल पहले यह रिपोर्ट सरकार और JNU प्रशासन को सौंपी गई थी।

JNU के #स्कूल ऑफ इंटरनेशनल स्टडीज के शोध #छात्र #अंबा शंकर वाजपेयी का कहना है कि #कैंपस और कैंपस के बाहर #देशविरोधी #गतिविधियों में JNU के शिक्षक और छात्रों के भाग लेने के प्रमाण भी हैं।

JNU की एक उच्च स्तरीय जाँच समिति ने कहा है कि 9 फरवरी को #विवादास्पद कार्यक्रम में #भड़काऊ नारे बाहरी लोगों के एक #समूह ने लगाए थे और उन्होंने #कपड़े से अपने सिर और चेहरे ढके हुए थे।

भारत में इस तरह का माहौल होते हुए भी सरकार और न्यायालय सोये हुए है।

क्या इस देश में देशद्रोहियों को खुले आम मजे करने की छूट है...???

जो कानून निर्दोषों की रक्षा के लिए होना चाहिए, वो कानून आज दोषियों को सुरक्षित कर रहा है...और निर्दोष #साधु #संत जिन्होंने अपना पूरा जीवन समाज को, अपनी #संस्कृति को,अपने #धर्म को दिया उनको आज #कानून की तरफ से कोई राहत नही...!!!

कैसी अजब न्याय व्यवस्था है अपनी...

जहाँ बड़े से बड़ा जुर्म करने वाला भी जमानत पा सकता है, पर कोई #निर्दोष हिन्दू संत नही।

क्या सबसे बड़े गुनाहगार #भारत के हिन्दू संत है...???

क्यों अपने ही देश में संतो के साथ #अपमानजनक, #पीड़ादायक व्यवहार किया जा रहा है...???

बड़े से बड़ा जुर्म करने पर भी रिहा करने वाली न्याय व्यवस्था को #कैंसर पीड़ित साध्वी #प्रज्ञा ठाकुर और 78 वर्षीय #संत #आसारामजी बापू की पीड़ा नही दिखती...???

इनका अभीतक एक भी अपराध सिद्ध नही हुआ है फिर भी जेल में क्यों रखे है???

संत आसारामजी बापू के खिलाफ #षड्यंत्रकारियों का खुलासा #जम्मू #पुलिस ने किया फिर भी उनको जमानत नही।

क्यों संतो के साथ इंसाफ नही करता कानून...???

क्या ये हिन्दू संत है...यही उनका सबसे बड़ा अपराध है...???

जब देशविरोधी नारे लगाने वाले को जमानत मिल सकती है फिर निर्दोष संतो को क्यों नही...???

आखिर इतना #पक्षपात क्यों...???
No comments:
Post a Comment