
हिन्दू संतो पर पागल #कुत्ते की तरह भौकने वाले #बिकाऊ #मीडिया तब कहाँ मर गई थी जब #पादरी ने #12 साल की छोटी बच्ची का #रेप किया और उसे #40 साल की सज़ा भी हो गयी है ।

क्यों किसी भी #Media420 ने ये खबर नही दिखाई ???

त्रिशुर। पीची के सैल्वेशन आर्मी चर्च के एक पादरी पर #नाबालिग #लड़की से रेप किया । #पुलिस ने बताया कि लड़की और उसका भाई पादरी के घर पर मौजूद थे। लड़की के साथ रेप करने के लिए पादरी ने उसके भाई को टीवी में उलझाए रखा। इसके बाद वह लड़की को दूसरे कमरे में ले गया और कमरा बंद कर उससे रेप किया।

जज ने दोषी को 40 साल की सजा सुनाई है।राज्य में यह ऐसा पहला केस है, जिसमें इतनी लंबी सजा सुनाई गई है।

#पादरियों के ऐसे तो कई #किस्से सामने आये लेकिन मीडिया ने आजतक एक भी खबर नही दिखाई???

लेकिन किसी #न्यूज़ चैनल पर ये खबर देखने-सुनने को नही मिली।

क्या इन मिडिया वालों को इनकी #इटालियन अम्मी एवं #सऊदी अब्बाओं से केवल #हिन्दू संतो के खिलाफ ही बोलने का पैसा मिलता है???

अगर मीडिया #निष्पक्ष है तो यह न्यूज़ क्यों नहीं दिखाती....???

अगर मीडिया निष्पक्ष है तो हिन्दू संतो के पक्ष की बात क्यों छुपाती है...???

अगर मीडिया निष्पक्ष है तो पादरियों और मौलवियों के कुकर्मों को क्यों नही दिखाती....???

क्या है #Media420 के पास इसका कोई जवाब...???

मीडिया कर रही है देश को शर्मसार, क्योंकि बिक रहे है पत्रकार।

लोकतंत्र का चौथा स्तम्भ मीडिया आज समाज में अपनी विश्वसनीयता खोता जा रहा है। जो कलम समाज तक सच्चाई पहुँचाने के लिए उठनी चाहिए वो आज निर्दोष हिन्दू संतो पर झूठे आरोप लगाकर देश की संस्कृति नष्ट करने के प्रयास के लिए उठ रही है।

#मीडिया का कर्त्तव्य है क़ि वो निष्पक्ष सच्चाई समाज तक पहुचाये पर आज #Media420 बन गया है धंधा सिर्फ पैसा कमाने का।

समझदार लोग तो मीडिया की असलियत समझ गए है लेकिन जो लोग आँखे बंद करके मीडिया की ख़बरों को सच मान रहे है वो समाज में सबसे बड़े #महामूर्ख है ।

मीडिया अपनी घटती हुई साख को बचा पायेगा?
या अब भी #निर्दोष #संतो पर ऊँगली उठाएगा???

जागो हिन्दू

No comments:
Post a Comment