Adv.Supreme Court Ishkaran Bhandari Conversation With Asaram Bapu Ji
जागो हिन्दुस्तानी
पिछले दो साल पहले जब बापूजी इंदौर में थे तो मैं भी वही था बापूजी की डॉ. सुब्रमण्यम स्वामी जी से बात हुई थी डॉ. स्वामी जी ने मुझसे कहा था कि तुम सब काम - धाम छोड़कर बापूजी के साथ लगो क्योंकि यह संत आशारामजी बापू पर नहीं पूरी संस्कृति पर हमला हो रहा है ।
jagohindustani
आप कोई भी केस देख लीजिये इससे नकली केस मैंने अपने जीवन में नहीं देखे है। आप जीवन व्यतीत करते है और जंतर-मंतर में कोई घटना हो जाये आप चाहेंगे की इसका रिपोर्ट राजौरी गार्डन या करोल बाग में लिखवायें तो पुलिस बोलेगी जाओ -जाओ जहाँ की घटना है वहां रिपोर्ट लिखवाओ । इस केस में जो भी हादसा हुआ वह जोधपुर में हुआ और इसकी रिपोर्ट दिल्ली में क्यों लिखवाई गयी ?
कभी हुआ है ऐसा !!आप समझ सकते हैं । राजस्थान कि घटना रिपोर्ट दिल्ली में दर्ज कि गयी । यहाँ की पुलिस यहाँ की घटना की रिपोर्ट दर्ज नहीं करती क्यों ? क्योंकि षड़यंत्र को अंजाम देना था ।
बापूजी यह बात अच्छी तरह जानते थे ।
इस केस में इतनी -इतनी नकली घटना बनाई गई हैं कि क्या बताऊँ आपको । मैंने घटना की मेडीकल रिपोर्ट पढ़ी है ऐसी विचित्र रिपोर्ट मैंने आज तक नहीं देखी है उस मेडीकल रिपोर्ट में लिखा है, कोई खरोच या झरिट नहीं आयी है, कोई हादसा नहीं हुआ है । कुछ नहीं है उसके बाद भी रेप का मामला जड़ दिया है ।
No comments:
Post a Comment