
मीडिया ट्रायल और ऊधम मचानेवाले NGOs के पीछे कौन

हिन्दू धर्म व संस्कृति को नष्ट करने के लिए मीडिया ट्रायल पश्चिम का बड़ा भारी षड़्यंत्र है हमारे देश के भीतर !

हमारे यहाँ के बड़े-बड़े संतों के पास लाखों लोग आते हैं तो ये NGOs ऊधम मचाने के लिए वहाँ खड़े हो जाते हैं ।

देश में विदेशी पैसों से लाखों NGOd चलाये जा रहे हैं, जो इस देश की राजनीति को अपनी मुट्ठी में किये हैं ।

संत आशारामजी बापू निर्दोष हैं, बापूजी को माननेवाले बहुत बड़ी संख्या में हैं ।

मैं मानता हूँ कि जिनकी साधना, सच्चाई न हो वे इतना बड़ा एकत्रीकरण नहीं कर सकते । यह सारा कुछ (आरोप, केस आदि) बनावटी है ।

केस चल रहा है मगर 76 वर्ष की उम्र में बापूजी को बहुत कष्ट दिया गया है और इस प्रकार से उनके तथा उनके नाम से हिन्दू संतों और हिन्दू समाज के सिर पर कुल्हाड़ा मारा गया है ।

बापूजी निर्दोष हैं, बापूजी को जमानत मिलनी चाहिए ।
No comments:
Post a Comment