Sunday, February 5, 2017

सोशल मीडिया पर उठी आवाज 14 फरवरी को वेलेंटाइन-डे नहीं मातृ-पितृ पूजन दिवस मनाने की!!


🚩सोशल मीडिया पर उठी आवाज 14 फरवरी को वेलेंटाइन-डे नहीं मातृ-पितृ पूजन दिवस मनाने की!!

🚩एक तरफ 14 फरवरी की तैयारी को लेकर #देश-विदेश में #वेलेंटाइन-डे की धूम मची है दूसरी ओर #14 फरवरी निमित्त #मातृ-पितृ पूजन दिवस भी #देश-विदेश में #व्यापक तरीके से मनाना शुरू हो चुका है ।
सोशल मीडिया पर उठी आवाज 14 फरवरी को वेलेंटाइन-डे नहीं मातृ-पितृ पूजन दिवस मनाने की!!



🚩आज ऐसा ही एक #नजारा देखने को मिला ट्वीटर पर #WaitingForParentsWorshipDay हैशटैग भारत में टॉप ट्रेंड पर चल रहा था।
🚩इसमें हजारों लोग #ट्वीट के जरिये अपना वक्तव्य रख रहे थे । उनका कहना था कि #14 फरवरी हम वेलेंटाइन-डे नही मनाएंगे बल्कि हम मात-पिता का पूजन करके #मातृ-पितृ पूजन दिवस मनाएंगे ।

🚩आइये देखे क्या कहते हैं ये लोग...!!

🚩1.रेखा वर्मा लिखती है कि वर्तमान समय में जब पश्चिमी सभ्यता #बच्चों पर हावी हो रही,ऐसे पर्वों की जरुरत है। इसी कारण #WaitingForParentsWorshipDay

🚩धनंजय ने लिखा कि Asaram Bapu Ji ने वेलेंटाइन डे की जगह #मातृ पितृ पूजन दिवस शुरू कर के #मानवजाति के भले के लिए काम किया है

🚩सोनिया थावाणी लिखती है कि जो #माता पिता का नही वो और किसी रिश्ते का नही हो सकता. #समाज में अपना भरोसा कायम करें. मनाएं 14thFeb MPPD #WaitingForParentsWorshipDay



🚩वैशाली लिखती है कि #देश की #युवाधन सुरक्षा के लिये Asaram Bapu Ji ने वेलेंटाइन डे की जगह #मातृ-पितृ पूजन दिवस का आवह्वन किया World #WaitingForParentsWorshipDay 😊


🚩ध्रुवबघला लिखती हैं कि शास्त्रों में दिया हुआ है कि #माता का गौरव पृथ्वी से अधिक है और पिता का आकाश से श्रेष्ठ..

🚩केतन ने लिखा कि #Asaram Bapu Ji ने #दुनिया को दिया पवित्र प्रेम दिवस मनाने की प्रेरणा। https://twitter.com/Soldier_ketan/status/828242305719136258

🚩प्रियी लिखती हैं कि 14 फरवरी को अपने-अपने घर में अथवा सामूहिक रूप से #विद्यालय में आयोजन कर 'मातृ-पितृ पूजन दिवस' मनायें।https://twitter.com/priyuom/status/828195307112583170

🚩प्रेम चौधरी ने लिखा कि #संत #आसारामजी #बापू का विकारों के घोर अन्धकार से संयम के प्रकाश की ओर ले जाने वाला अथाह प्रयास!!  

🚩राठौड़ ने लिखा कि #धरती पे रूप माँ बाप का, उस विधाता की है पहेचान
आदर स्नेह से पूजन कर के पाएंगे हम उनसे वरदान । https://twitter.com/imbrathod/status/828195368877727745


🚩गार्गी पटेल ने लिखा कि #पूज्य #संत #आसारामजी ने सन् 2007 से, 14 फरवरी को ‘वेलेन्टाइन डे की जगह ‘मातृ-पितृ पूजन दिवस मनाना शुरु करवाया । https://twitter.com/gargi088/status/828244157097402369

🚩यहाँ ऊपर कुछ टॉप ट्वीट ही बताई गई हैं । ऐसी हजारों ट्वीट आज हमें देखने को मिली!!
जिसके द्वारा उनका कहना था कि #वेलेंटाइन-डे रूपी राक्षस को मिटाकर हम 14 फरवरी को #संत #आसारामजी #बापू प्रेरित #मातृ-पितृ पूजन दिवस मनाएंगे!!

🚩गौरतलब है कि #पाश्चात्य संस्कृति को रोकने के लिए #संत #आसारामजी #बापू ने सन् 2006 से 14 फरवरी को 'वैलेंटाइन डे' की जगह ‘मातृ-पितृ पूजन' दिवस मनाना शुरु करवाया था । इसका ऐसा प्रचार हुआ कि मानो ‘वेलेन्टाइन डे को उखाड़ने का ताँडव शुरु हो गया हो । मलेशिया, ईरान, सउदी अरब, इंडोनेशिया,जापान, आदि देशों ने वेलेंटाइन-डे पर प्रतिबंध लगा दिया गया ।

🚩आपको बता दें कि #संत #आसारामजी #बापू प्रेरित ‘मातृ-पितृ पूजन दिवस विश्वव्यापी हो चुका है जो अभी कई देशों में 14 फरवरी निमित्त मातृ-पितृ कार्यक्रम चल रहे है जिससे ईसाई जगत में बहुत बड़ी खलबली मची है और  ‘वैलेंटाइन डे से जुड़े सप्ताह के दौरान चॉकलेट, फूल, ग्रीटिंग कार्ड आदि विभिन्न उपहारों की बिक्री के कारोबार में भी अरबो रुपयों का नुकसान हुआ है ।

🚩ऐसे अश्लील सामान आदि बनाने वाली कम्पनियों का भी यही हाल है । यदि इन सभी आंकडों को जोड़ा जाये तो कई अरबों रुपये हो जाते हैं । विदेशी कंपनियों के इतने बडे नुकसान की वजह सिर्फ #संत #आसारामजी #बापू हैं ।

🚩बता दे कि #संत #आसाराम जी #बापू के विरुद्ध आज तक कोर्ट को एक भी सबूत नहीं मिला है । पर मीडिया ने भरसक प्रयास किया है इन संत की छवि धूमिल करने का ।

🚩कई हिन्दू संगठनों ने बताया कि हिन्दू संस्कृति के लिए #संत #आसारामजी #बापू ने जो किया वो अतुलनीय और अवर्णनीय है...
🚩यही कारण है कि आज वो जेल में हैं!!


Official Azaad Bharat Links:👇🏻

🔺Youtube : https://goo.gl/XU8FPk


🔺 Twitter : https://goo.gl/he8Dib

🔺 Instagram : https://goo.gl/PWhd2m

🔺Google+ : https://goo.gl/Nqo5IX

🔺Blogger : https://goo.gl/N4iSfr

🔺 Word Press : https://goo.gl/ayGpTG

🔺Pinterest : https://goo.gl/o4z4BJ

  🚩🇮🇳🚩 आज़ाद भारत🚩🇮🇳🚩

No comments: