#देश में तीन #तलाक की प्रथा जल्द खत्म हो । -#बापू #आसारामजी !!
#देश में #तीन #तलाक पर बहस जोर-शोर से चल रही है । देश में सभी लोगो की मांग है कि #तीन तलाक की #प्रथा को बन्द किया जाये ।
#ऑल इंडिया #मुसलिम पर्सनल लॉ बोर्ड के शरिया कानून के तहत #मुस्लिम महिलाओं पर #अत्याचार किया जा रहा है ।
#‘तलाक तलाक तलाक’ ‘शब्द-तिरकिट’ एक शादीशुदा मुसलिम औरत की जिंदगी को एक ही झटके में नर्क बना देता है ।
बिना #सबूत तीन साल से जोधपुर जेल में बंद हिन्दू #संत #बापू #आसारामजी को आज काफी दिन के पश्चात जोधपुर सेशन #कोर्ट में लाया गया ।
Jago Hindustani - तीन तलाक triple talaq in india |
तीन तलाक मुद्दे पर #पत्रकारों द्वारा पूछने पर #बापू #आसारामजी ने #तीन बार तलाक बोल महिलाओं को त्यागने के नियम को गलत ठहराते हुए कहा कि #देश में इस पर #रोक लगनी चाहिए।
उन्होंने आगे बताया कि ऐसा कैसे हो सकता है कि तीन बार बोल कर #महिलाओं को #तलाक दे दिया जाए।
#बापू #आसारामजी बोले कि कई #मुस्लिम देशों में इस पर रोक लगी हुई है, ऐसे में #तीन तलाक प्रथा #भारत में कैसे चल रही है ?
#भारत में भी रोक लगनी चाहिए। इसमें क्या बड़ी बात है। #महिलाओं को #न्याय मिलना ही चाहिए।
#भारत में भी रोक लगनी चाहिए। इसमें क्या बड़ी बात है। #महिलाओं को #न्याय मिलना ही चाहिए।
अपनी #सेहत के बारे में उन्होंने कहा कि हमारी #हालत हम ही जानते है। कोर्ट ने जोधपुर में ही #इलाज कराने को बोला है, लेकिन यहां पर अभी तक #हॉस्पिटल में साधन ही नहीं आया है।
#बहुत अंधेरा छाया है, ज्ञान के दीपक जलाएं !!
अपने समर्थकों के नाम दिए #दीपावली संदेश में #बापू #आसारामजी ने कहा कि #दुनिया में बहुत अंधेरा छाया हुआ है, ऐसे में वे ज्ञान का #दीपक जला इसे दूर करें।
#बापू #आसारामजी ने कहा कि किसी के लिए #बुरा नहीं सोचे और #साफ #सफाई रख #दीपावली मनाई जाए।
उन्होंने आगे कहा कि #दीपावली के अवसर पर सभी को बांटकर #मिठाई खाए। इतना कह #आसारामजी #बापू आगे बढ़ गए।
#समर्थकों का काफी जमावड़ा !!
कई दिनों के पश्चात #आसारामजी #बापू को जोधपुर #कोर्ट में पेश किए जाने के दौरान #बड़ी #संख्या में उनके समर्थक चारों ओर फैले थे ।
#आसारामजी #बापू के वाहन को देखते ही ये #समर्थक बेकाबू होकर उनकी तरफ बढ़े। #पुलिस ने इन सभी को रोकने का प्रयास किया।
इसके बावजूद कुछ उत्साही समर्थक तो नजदीक से दर्शन की आस मन में संजोये वाहन तक पहुंच ही गए।
उल्लेखनीय है कि #दीपावली नजदीक आने के साथ ही शहर में #आसारामजी #बापू के समर्थकों की #संख्या तेजी से बढ़ रही है ।
ये समर्थक #दीपावली के दिन बड़ी संख्या में एकत्र होकर #जेल के बाहर शानदार अंदाज में #दीपावली मनाते हैं ।
#दीपावली के दिन #बापू #आसारामजी के #समर्थक #जेल के बाहर #दीपमाला सजा कर #भजन #संकीर्तन करते हुए दीपावली मनाते हैं ।
उनका कहना है कि जहाँ हमारे #सद्गुरु हैं वो ही हमारे लिए #मंदिर है ।
आपको बता दें कि #तीन साल से ऊपर हो गए हैं #संत #आसारामजी #बापू को #जेल में, पर उन पर आज तक #न कोई #आरोप साबित हुआ है और #न ही #कोर्ट से उन्हें #राहत मिल रही है ।
#साध्वी प्रज्ञा ठाकुर को और #बापू #आसारामजी को क्लीन चिट मिलने पर भी अभी तक #जमानत नही मिल पाई है ।
#ड़ॉ. सुब्रमण्यम स्वामी, स्वर्गीय श्री #अशोक सिंघल, #सुदर्शन न्यूज चैनल के सुरेश चव्हाणके आदि कई #हिंदुत्ववादी हस्तियाँ जेल में जाकर #बापू #आसारामजी से मिल कर आयी हैं और सबने इस केस को बोगस बताया है ।
#संत #आसारामजी बापू जेल में हैं पर उनके समर्थकों का उत्साह आज भी देखते ही बनता है । उनका विश्वास है कि उनके गुरुदेव एक दिन निर्दोष छूट कर आएंगे ।
क्योंकि वे कहते हैं कि...
"#सत्य परेशान हो सकता है पर पराजित नहीं "
जय हिन्द!!!
Wordpress - https://goo.gl/NAZMBS
Blogspot - http://goo.gl/1L9tH1
Twitter - https://goo.gl/iGvUR0
🇮🇳जागो हिन्दुस्तानी🇮🇳
No comments:
Post a Comment