ट्वीटर पर टॉप में चला #SaintForHumanity ट्रेंड
#ट्वीटर पर आज रविवार को #लाल_बहादुर_शास्त्री, #गाँधी_जयंती का ट्रेंड टॉप में चल रहा था साथ-साथ में एक और नया ट्रेंड चल रहा था वो था #SaintForHumanity अर्थात "संत है तो मानवता है" वो भी #ट्रेंड टॉप में चल रहा था । https://twitter.com/ trendinaliaIN/status/ 782480108846055424
उसमें और कोई नहीं पर बापू आसारामजी के हजारों-लाखों समर्थक ट्वीट कर रहे थे ।
बाद में कई #हिन्दू_संगठन और आम #जनता भी #SaintForHumanity हैश-टैग के साथ बापू #आसारामजी के समर्थन में ट्वीट करने लगे थे ।
आखिर क्यों कर रहे थे ट्वीट ?
#SaintForHumanity हैश टैंग के साथ इसलिये ट्वीट कर रहे थे की आज संत आशारामजी बापू का 53 वाँ आत्म-#साक्षात्कार दिवस था अर्थात आज बापू आसारामजी के गुरुजी पूज्यपाद साई #लीलाशाह_महाराज ने बापूजी को आत्म-परमात्मा का ज्ञान अर्थात (ईश्वर प्राप्ति) करवाई थी ।
Jago Hindustani - know-why-Today-saintforhumanity-was-trending-top-on-twitter |
लिखा था कि
"पूर्ण गुरु किरपा मिली, पूर्ण गुरु का ज्ञान ।
आसुमल से हो गये, साँईं आसाराम ।।"
"पूर्ण गुरु किरपा मिली, पूर्ण गुरु का ज्ञान ।
आसुमल से हो गये, साँईं आसाराम ।।"
साक्षात्कार पूरी धरती पर किसी-किसीको होता है । साक्षात्कार धन से, सत्ता से, #रिद्धि-सिद्धियों से भी बड़ा होता है ।
धरती पर रोज करीब पौने दो करोड लोगों का जन्म-दिवस होता है । शादी-दिवस, #पदोन्नति-दिवस भी लाखों लोगों का हो सकता है । शपथ-दिवस भी कई नेताओं का हो सकता है । ईश्वर के दर्शन का दिवस भी दर्जनों भक्तों का हो सकता है लेकिन ईश्वरसाक्षात्कार-दिवस तो कभी-कभी और कहीं-कहीं, किसी-किसी विरले का देखने को मिलता है ।
अब आइये देखते हैं कि क्या ट्वीट कर रहे थे?
1). सुनीता वासुदेव लिखती है कि #सामाजिक उत्थान में 50 वर्षों से भी ज्यादा कार्यरत रहते हुए संत श्री आशाराम बापू जी हैं ।
https://twitter.com/sunita_ omguru/status/ 782338456089276416
https://twitter.com/sunita_
2). दिनेश बी. ने लिखा है कि संत आशारामजी बापू द्वारा #देश-विदेश में सद्विचारों, #सुसंस्कारों, #यौगिक व स्वास्थ्यप्रद युक्तियों का ज्ञान बाँटा जा रहा है ।
https://twitter.com/ dineshb5878/status/ 782502297947471872
https://twitter.com/
3). रूपल गुरनानी ने लिखा था कि
मिडिया कभी नहीं बताती की आशाराम बापूजी #आश्रम द्वारा कितने भूखे पेट हर #पूर्णिमा पर अनाज पाते हैं ।
https://twitter.com/ GurnaniRupal/status/ 782478447582982144
मिडिया कभी नहीं बताती की आशाराम बापूजी #आश्रम द्वारा कितने भूखे पेट हर #पूर्णिमा पर अनाज पाते हैं ।
https://twitter.com/
4). प्राज्जल सत्यशील ने लिखा है कि
17000 #बाल_संस्कार #केन्द्रों के #लाखों बच्चों व 4 करोड़+ साधकों के मार्गदर्शक आसाराम बापूजी सच्चे संत है ।
https://twitter.com/ Satyashilrai/status/ 782491950935056384
17000 #बाल_संस्कार #केन्द्रों के #लाखों बच्चों व 4 करोड़+ साधकों के मार्गदर्शक आसाराम बापूजी सच्चे संत है ।
https://twitter.com/
5). वरिछा कश्यप ने लिखा की
आसाराम बापूजी सिखाते है:
#राष्ट्र_जागृति
समाज उत्थान
दरिद्र-नारायणों की सेवा
https://twitter.com/Varicha9/ status/782502732292915200
आसाराम बापूजी सिखाते है:
#राष्ट्र_जागृति
समाज उत्थान
दरिद्र-नारायणों की सेवा
https://twitter.com/Varicha9/
6). संदीप मौर्य ने ट्वीट में लिखा है कि
पाश्चात्य जीवन प्रणाली ने रोग दिए तो आशाराम बापूजी ने नेचुरोपैथी, होमियोपैथी व #आयुर्वेद चिकित्सा सेवाएं दी ।
https://twitter.com/sandp_m4/ status/782518947757297664
पाश्चात्य जीवन प्रणाली ने रोग दिए तो आशाराम बापूजी ने नेचुरोपैथी, होमियोपैथी व #आयुर्वेद चिकित्सा सेवाएं दी ।
https://twitter.com/sandp_m4/
7). देवयानी ने लिखा है कि
संत श्री आशारामजी आश्रम द्वारा #गरीबों में जीवनोपयोगी सामग्रियों का वितरण किया जाता है ।
https://twitter.com/he_hari/ status/782555002871091200
संत श्री आशारामजी आश्रम द्वारा #गरीबों में जीवनोपयोगी सामग्रियों का वितरण किया जाता है ।
https://twitter.com/he_hari/
8). निर्मला पाण्डे ने लिखा है कि
जिन्होंने सेवा को साधना बनाकर सामाजिक #उत्थान में 50 से भी अधिक वर्ष लगा दिए, वे हैं लोक संत श्री आशाराम बापूजी ।
https://twitter.com/ nirmpandey/status/ 782468951225749504
जिन्होंने सेवा को साधना बनाकर सामाजिक #उत्थान में 50 से भी अधिक वर्ष लगा दिए, वे हैं लोक संत श्री आशाराम बापूजी ।
https://twitter.com/
89). योगेश टोंगे ने ट्वीटर पर लिखा है कि
'बहुजन हिताय बहुजन सुखाय' को सिद्ध करते हुए आशाराम बापूजी के करोड़ों शिष्य आगे बढ़ रहे हैं ।
https://twitter.com/yogi_ tonge/status/ 782485658124312577
'बहुजन हिताय बहुजन सुखाय' को सिद्ध करते हुए आशाराम बापूजी के करोड़ों शिष्य आगे बढ़ रहे हैं ।
https://twitter.com/yogi_
10). रेखा बजाज ने लिखा है कि
युवाधन सुरक्षा व #व्यसनमुक्ति अभियान द्वारा युवा मार्गदर्शन व हजारों व्यसनियों के व्यसन छूट रहे ।
https://twitter.com/ BajajrekhaRb/status/ 782515612589457408
युवाधन सुरक्षा व #व्यसनमुक्ति अभियान द्वारा युवा मार्गदर्शन व हजारों व्यसनियों के व्यसन छूट रहे ।
https://twitter.com/
ये तो आपको कुछ नमुने तौर पर बताया लेकिन हजारों-लाखों लोग ट्वीट करके #संत आशारामजी बापू का 53वें आत्म-साक्षात्कार दिवस पर उनके द्वारा किये गए समाज कल्याण और हिन्दू संस्कृति के #सेवाकार्य की #भूरी-भूरी प्रशंसा कर रहे थे । साथ ही बापू के समर्थकों का कुछ ट्वीट में ये भी कहना था कि 3 साल हो गये और निर्दोष बापूजी पर एक भी दोष ढूंढ नहीं पाये । एक भी आरोप सिद्ध नहीं कर पाये और अब तक बापूजी को बेल तक नहीं दी जा रही है । इन्साफ की भी हद होती है ।
समाज हित में #कार्यरत संत को एक झूठे बनावटी केस में #जेल में डाल दिया गया । इसके बावजूद भी आज भी बापू के समर्थकों की श्रद्धा में जरा भी आँच नहीं आने पाई है । यहाँ तक कि बापूजी के समर्थक जेल के बाहर धूप में खड़े रहकर और पुलिस के डंडे सहन करके भी बापू आसाराम जी की एक दृष्टी पाने को तरसते हुए दिखाई देते हैं । #समर्थकों की ये तरसती निगाहें भी उन्हें #निर्दोष साबित करने में पीछे नहीं हटती ।
Wordpress - https://goo.gl/NAZMBS
Blogspot - http://goo.gl/1L9tH1
Twitter - https://goo.gl/iGvUR0
🇮🇳जागो हिन्दुस्तानी🇮🇳
No comments:
Post a Comment