Tuesday, October 15, 2019

पाकिस्तान ने केवल कराची में मार दिये 25000 अल्पसंख्यक, हजारों गायब

15 अक्टूबर 2019

*🚩पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों पर सदियों से अत्याचार होता आ रहा है, अल्पसंख्यक नरक जैसी जिंदगी जी रहे हैं पर मानव अधिकार, संयुक्त राष्ट्र, अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय, विश्व की महा सत्तायें इसपर खामोश है कोई न इसपर बोल रहा है और ना ही पाकिस्तान पर कोई कड़ी कार्यवाही की है, पाकिस्तान बाहर से कितना भी अपने को अच्छा दिखाने का प्रयास करे, लेकिन उनकी पोल उनके ही मेयर द्वारा खोली जा रही है।*

*🚩बता दें कि कराची के पूर्व मेयर ने पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों और मुहाजिरों पर हो रहे अत्याचार पर चिंता जताई है। पूर्व मेयर वासे जलील के अनुसार दशकों से अलंपसंख्यकों पर पाकिस्तान में अत्याचार हो रहा है परंतु, सरकार आंखें मूंदे बैठी है। अकेले कराची में 25 हजार से ज्यादा अल्पसंख्यक  मारे जा चुके हैं।हजारों लोग लापता हैं। पाकिस्तान में अपने ही लोगों पर हो रहे अत्याचार के विरोध में लोगों ने यूएन मुख्यालय के बाहर पोस्टर-बैनर और होर्डिंग्स के साथ प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि, वो पाकिस्तान की असल हकीकत दुनिया के सामने लाना चाहते हैं।*

*🚩महिला मुहाजिर कार्यकर्ता कहकशां हैदर ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प से पाकिस्तानी सेना और ISI से अपने समुदाय को बचाने की अपील की है कहकशां हैदर ने कहा कि पाकिस्तान में जातीय और धार्मिक अल्पसंख्यकों पर अत्याचार हो रहे हैं।*

*🚩इसी बीच बीते काफी समय से दुनियाभर के देशों के सामने कश्मीर मुद्दे का रोना रोने वाले पाकिस्तान के अंदर क्या हालात हैं, उसकी तस्वीर न्यूयॉर्क की सड़कों पर दिखाई दी। दरअसल, न्यूयॉर्क में कई ट्रक ऐसे देखे गए जिन पर डिजिटल विज्ञापन लगे थे। इन पर कराची में अल्पसंख्यकों पर अत्याचार के बारे में बताया जा रहा था। यह विज्ञापन एक संस्था ‘वॉइस ऑफ कराची’ ने निकाले थे।*

*🚩प्रदर्शनकारियों ने पाकिस्तान को ब्लैकलिस्ट करने की भी मांग की साथ ही सभी वित्तीय सहायता रोक देने की भी विश्व समुदाय से अपील की वैसे, पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों के साथ अत्याचार कोई नई बात नहीं है। सिंधी, मुहाजिर, बलूच, शिया, हिंदू, सिख और ईसाइयों पर सालों से जुल्म होता रहा है। यही कारण है कि, पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों की आबादी तेजी से घटी है। औऱ लगभग ना के बराबर हो गई है।*

*🚩मानवाधिकार संगठनों का कहना है कि बीते 50 सालों में पाकिस्तान में बसे 90 प्रतिशत हिंदू देश छोड़ चुके हैं । धीरे-धीरे उनके पूजा स्थल और मंदिर नष्ट किए जा रहे हैं । 95 प्रतिशत हिंदू मंदिर नष्ट कर दिए गए हैं । पाकिस्तान में हिंदू मंदिरों को नष्ट कर उनके स्थान पर कारोबारी और अन्य तरह की गतिविधियां बढ़ाई जा रही हैं और हिंदुओं पर हमले भी हो रहे हैं । हिंदुओं की संपत्ति पर जबरन कब्जे के कई मामले सामने आ रहे हैं । हिंदुओं की नाबालिग लड़कियों को जबरदस्ती उठाकर शादी कर लेते हैं और उनका धर्म परिवर्तन करवा देते हैं ।*

*🚩एक रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान में हर साल करीब 1000 हिंदू और ईसाई लड़कियों (ज्यादातर नाबालिग) को मुसलमान बनाकर शादी करा दी जाती है ।*

*🚩पाकिस्तान की प्रशासनिक व्यवस्था मे जाँचकर्ता से लेकर वकील और जज तक, अधिकतर बहुसंख्यक समुदाय यानी मुस्लिम हैं। इसलिए अल्पसंख्यक से जुड़े मुद्दों का कानूनी तौर पर कोई समधान मौजूद ही नहीं होता !*

*🚩अंतर्राष्ट्रीय मानव अधिकार और न्यायलय को इसपर हस्तक्षेप करके अल्पसंख्यक लोगो की रक्षा करनी चाहिए। भारत की केंद्र सरकार को भी इसपर ठोस निर्णय लेना चाहिए।*

🚩Official Azaad Bharat Links:👇🏻

🔺Youtube : https://goo.gl/XU8FPk

🔺 facebook :

🔺 Twitter : https://goo.gl/kfprSt


🔺 Instagram : https://goo.gl/JyyHmf

🔺Google+ : https://goo.gl/Nqo5IX

🔺 Word Press : https://goo.gl/ayGpTG

🔺Pinterest : https://goo.gl/o4z4BJ

No comments: