*करोड़ो लोग 31 अगस्त को ब्लेक डे के रूप में मना रहे है, कवि ने लिख दी कविता*
अगस्त 31, 2017
चार साल पहले #31 अगस्त 2013 को ठीक रात 12:00 बजे #सोनिया गांधी के #इशारे पर #हिन्दू संत बापू आसारामजी की #गिरफ्तारी हुई थी ।
31 AUGUST 2017 BLACKDAY, asaram bapu |
उसके बाद उनके करोड़ो अनुयायियों ने उनको न्याय दिलाने के लिए देश-विदेश में शांतिपूर्वक #रैलियां निकाली, #धरना प्रदर्शन किया, #संत सम्मेलन किये, ट्वीटर पर अनेकों #ट्रेंड चलाये ।
दिग्गज #डॉ. सुब्रमण्यम स्वामी ने भी केस संभाला लेकिन 4 साल होने पर भी उनको #जमानत #नहीं मिलने पर आखिर डॉ सुब्रमण्यम स्वामी को कहना पड़ा कि #केस पूरा #बोगस है, उनको निर्दोष बरी करना पड़ेगा, वसुंधरा के डरपोक होने के कारण उनको जमानत नही मिल रही है, इसलिए आज भी उनके करोड़ो अनुयायी #BlackDay_31अगस्त के रूप में मना रहे हैं ।
4 साल से जमानत नहीं मिलने पर एक कवि ने उनकी जीवनी पर बनाई कविता,जिसकी पक्तियाँ कुछ इस प्रकार हैं...
धरा वसुंधरा जब-जब हुई पाप से तितर-बितर।
तब-तब संतुलन के लिए,अवतरित हुए संत धरती पर॥
कलयुग में भी जब पाप और अत्याचार गहराया।
हुए अवतरित आशारामजी बापू, माँ वसुंधरा का मन हर्षाया॥
अद्भुत तेजस्वी बाल्यावस्था में, युवावस्था में मन वैरागी।
साधना में उच्च अवस्था, ईशप्राप्ति की तृष्णा जागी॥
छोड़ा घर ज्ञान की खोज में, ईश्वर ने रस्ता दिखा दिया।
देख सच्ची तड़प याचक की, पूर्ण गुरू से मिला दिया॥
मिले गुरू #लीलाशाह महाराज जी, हुई उनकी करूणा अपार।
मिटा अज्ञान हुआ निज ज्ञान, हो गया आत्मसाक्षात्कार॥
अहमदाबाद साबरमती किनारे, करवाया आश्रम का निर्माण।
बन गया ये अध्यात्म का केंद्र, जिसका नहीं संभव बखान॥
मानवता की निस्वार्थ सेवा को, बनाया जीवन का आधार।
#ऋषि प्रसाद, #लोक कल्याण सेतु द्वारा,किया ज्ञान का प्रचार॥
अपने जीवन के 50 साल, समाज सेवा में लगा दिए।
बाटा आध्यात्मिक ज्ञान, लोगों के दुख दर्द मिटा दिए॥
#योग और #आयुर्वेद को, नए आयाम पर पहुँचा दिया।
हिन्दुत्व की पताका का, लोहा पूरे विश्व से मनवा दिया॥
#महिला #सशक्तिकरण के लिए,करवाया #महिला मंडल निर्माण।
गौशालाएं बनवाई गौरक्षा हेतु, गौमाता को दिया सम्मान।।
संत का ह्दय करूणा का सागर, सबको ये बता दिया।
#गरीबों और #आदिवासियों की, #सेवा करके ये जता दिया॥
प्राकृतिक #आपदा द्वारा,जब प्रकृति ने किया प्रहार।
#राहत बचाव #कार्यों द्वारा, किया लोगों का #उद्धार॥
#धर्मांतरण के गौरखधंधे का,जब बापूजी को हुआ बोध।
#ईसाई मिशनरियों के इस #कुकर्म का,किया खुलकर #विरोध॥
गरीब और #भटके हुए #लोग, #वापस #हिन्दू बनाए।
तब ये ईसाई मिशनरियों के, निशाने पर आए॥
#31 अगस्त 2013 का दिन, जब मानवता हुई शर्मसार।
हिन्दू संस्कृति पर किया, षड़यंत्रकारियों ने बड़ा प्रहार॥
महिला सशक्तिकरण करने वाले संत पर, बलात्कार का आरोप।
गिरे हुए है षड़यंत्रकारी, झेलेंगे ईश्वर का प्रकोप॥
ना सबूत झूठे आरोप, POCSO कानून का गलत उपयोग।
करोड़ों साधक सत्संग से वंचित, झेल रहे गुरू वियोग॥
81 वर्षीय संत को, #वृद्धावस्था में जेल की #प्रताड़ना।
#जमानत भी #नहीं मिल रही, लोगों में भी बनी गलत धारणा॥
पर बापूजी ने तो जेल को ही, जेलाश्रम बना दिया।
जहाँ है संत वही है स्वर्ग, #षड़यंत्रकारियों को जता दिया॥
देख षड़यंत्रकारियों एक दिन, हर जगह बापूजी का ही जलवा होगा।
हिन्दुत्व की होगी जय-जयकार, आसमान का रंग भी भगवा होगा॥
- कवि सुरेन्द्र कुमार जी
आज ट्वीटर पर भी उनके अनुयायी न्याय की मांग करते हुए #BlackDay_31अगस्त ट्रेंड चला रहे हैं ।
आपको बता दें कि बापू आशारामजी को षड्यंत्र में फँसाये जाने के अनेकों प्रमाण सामने आये हैं –
1) आरोप लगानेवाली लड़की की मेडिकल जाँच करनेवाली #डॉ. शैलेजा वर्मा ने अपने बयान में स्पष्ट रूप से कहा कि “लड़की के शरीर पर #रत्तीभर भी #खरोंच के निशान #नहीं थे और न ही प्रतिरोध के कोई निशान थे ।”
2) प्रसिद्ध न्यायविद् डॉ. सुब्रमण्यम स्वामी ने केस अध्ययन कर बताया कि ‘‘लड़की के #फोन रिकॉर्ड्स से पता लगा कि जिस समय पर वह कहती है कि वह कुटिया में थी, उस समय वह वहाँ थी ही नहीं ! बापूजी पर #‘पॉक्सो एक्ट’ लगवाने हेतु एक #झूठा #सर्टिफिकेट निकाल के दिखा दिया गया कि वह 18 साल से कम उम्र की है । यह #केस तो तुरंत #रद्द होना चाहिए ।’’
3) पुलिस द्वारा दर्ज आरोप-पत्र में मुख्य गवाह सुधा पटेल ने उसके नाम पर लिखे गये बयान को झूठा एवं मनगढ़ंत बताते हुए न्यायालय में कहा कि आज से पहले न मैं कभी जोधपुर आयी और न कभी कहीं बयान दिये थे । मुझे पता नहीं है कि पुलिसवालों ने मेरे हस्ताक्षर किस बात के करवाये थे ।
4) बापू आशारामजी पर #आरोप लगानेवाली सूरत की #महिला ने गांधीनगर कोर्ट में एक अर्जी डालकर बताया कि उसने #बयान #डर और #भय के कारण दिया था । अब वह केस का सत्य #उजागर करना चाहती है ।
इतने सबूत होने के बावजूद भी आज तक निर्दोष संत #आसारामजी बापू को #न्याय से #वंचित रखा गया।
Official Azaad Bharat Links:🏻
🔺Blogger : http://azaadbharatofficial. blogspot.com
🔺Youtube : https://goo.gl/XU8FPk
🔺Facebook : https://www.facebook.com/ AzaadBharat.Org/
🔺 Twitter : https://goo.gl/kfprSt
🔺 Instagram : https://goo.gl/JyyHmf
🔺Google+ : https://goo.gl/Nqo5IX
🔺 Word Press : https://goo.gl/ayGpTG
🔺Pinterest : https://goo.gl/o4z4BJ