Friday, November 15, 2019

राफेल घोटाला नहीं दूसरा घोटाला था, आसाराम बापू का भी मामला इससे जुड़ा है

15 नवम्बर 2019

*🚩राफेल लड़ाकू विमान सौदे पर उच्चतम न्यायालय की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार को दी गई क्लिनचिट के खिलाफ पुनर्विचार याचिका भी गुरुवार को न्यायालय ने खारिज कर दी है ।*

*🚩सुप्रीम कोर्ट ने राफेल घोटाला की याचिका इसलिए खारिज किया क्योंकि उसमें घोटाले के कोई प्रमाण ही नहीं थे, पर आपको ये पता नहीं होगा कि प्रमाण नहीं था फिर भी राफेल को लेकर इतना हल्ला क्यो हुआ था तो आइए आज आपको उससे अवगत कराते हैं।*


*🚩राफेल पर सुप्रीम कोर्ट का निर्णय आने के बाद ज़ी न्यूज़ के पत्रकार सुधीर चौधरी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी किया जिसमें उन्होंने साफ बताया कि राफेल घोटाला कोई था ही नहीं, यह बात हम पहले से ही बता चुके थे और सुप्रीम कोर्ट ने भी आज सिद्ध कर दिया । उन्होंने आगे बताया कि यह भारत का सबसे बड़ा फेक न्यूज़ था, राफेल घोटाला कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा लिखी गयी स्क्रिप्ट थी क्योंकि उनको 2019 का लोकसभा का चुनाव जीतना था और यही वजह है कि जोर शोर से यह मुद्दा उठाया गया था । आगे उन्होंने बताया कि इसके लिए मीडिया का एक वर्ग इसको लगातार फैलाता रहा क्योंकि राहुल गांधी को चुनाव जीतना था तो राफेल घोटाला की खबर लोगों तक कैसे पहुचाएं इसके लिए मीडिया को तैयार किया गया और लगातार जनता के सामने प्राइम टाइम पर झूठ फैलाया गया जिससे जनता को भी लगे कि इतने लोग बोल रहे हैं तो कुछ तो सच होगा, पर सुधीर चौधरी का कहना है कि पूरी मीडिया भी अगर कोई एक तरफा न्यूज़ दिखाए तो उसपर भरोसा नहीं करना चाहिए क्योंकि आज के समय में सबसे ज्यादा फेक न्यूज़ मीडिया द्वारा परोसी जाती है।*

*🚩सुधीर चौधरी का कहना था कि जो लोग राफेल घोटाले पर हल्ला कर रहे थे उसमें से कुछ लोग तो अब चुप बैठे हैं वहीं कुछ लोग सुप्रीम कोर्ट के फ़ैसले पर भी सवाल उठा रहे हैं, लेकिन खुद जो झूठ फैलाया इस पर माफी नहीं मांगेंगे, सीधे तौर पर बात करें तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की छवि को धूमिल करके खुद चुनाव जीतने के लिए राहुल गांधी ने चुनावी मुद्दा बनाया था और मीडिया द्वारा झूठ फैलाया गया इसके लिए उन्होंने मीडिया को भारी फंडिग भी दी होगी।*

*🚩ऐसा ही मामला 85 वर्षीय हिंदू संत आशाराम बापू का है उनके खिलाफ भी मीडिया ने बहुत बड़ा अभियान चलाया, दिन रात मीडिया ने उनके खिलाफ झूठी कहानियां बनाकर जनता को गुमराह किया।*

*🚩आपको बता दे कि बापू आशारामजी पर जो आरोप लगे हैं, उस FIR में बलात्कार का जिक्र तक नही है, दूसरी बात यह है कि मेडिकल में उनको क्लीन चिट मिल चुकी है और तीसरी बात यह कि आरोप लगाने वाली लड़की जिस समय की तथाकथित घटना बता रही है उस समय वह अपने एक मित्र के संपर्क में थी उसके कॉल डिटेल भी हैं और उसी समय बापू आसारामजी एक मंगनी के कार्यक्रम में व्यस्त थे, उसके सैकड़ों लोग गवाह भी हैं। बता दें कि उनके ऊपर की गई ओरिजनल FIR के कुछ पन्ने फाड़ दिए थे, लड़की के बयान का रिकॉर्डिंग गायब कर दिया था और रात को 2:30 बजे FIR करवाई थी फिर भी मीडिया आपको झूठ परोसती रही।*

*🚩आपको बता दें कि हिंदू संत आसाराम बापू ने लाखों हिंदुओं की घर वापसी करवाई, आदिवासियों में जीवनोपयोगी सामग्री दी और हिंदू धर्म की महिमा बताई, जिससे धर्मांतरण वालों की दुकानें बंद हो गईं और उन्होंने करोड़ों लोगों को सदाचारी बनाया, भारतीय संस्कृति से अवगत कराया और करोड़ों लोगों के व्यसन छुड़वाए और 14 फरवरी को वेलेंटाइन डे की जगह मातृ-पितृ पूजन शुरू करवाया और 25 दिसंबर को तुलसी पूजन शुरू करवाया जिससे विदेशी कम्पनियों की कमर टूट गई इसलिए ईसाई मिशनरियों व विदेशी कम्पनियों ने मिलकर कुछ नेताओं को खरीद लिया और उनपर झूठे केस करवाए और मीडिया को भारी फंडिग देकर उनकी बदनामी करवाई जैसे राफेल के मामले में घटना हुई वैसी सेम घटना हिंदू संत आसाराम बापू के साथ घटी है।*

*🚩राफेल में सबसे ज्यादा झूठ फैलाने में तथाकथित पत्रकार रवीश कुमार था और हिंदू संत आसाराम बापू के खिलाफ सबसे ज्यादा झूठ फैलाने में तथाकथित पत्रकार दीपक चौरसिया था इसलिए ऐसे बिकाऊ पत्रकारों से सावधान रहें।*

*🚩देशवासियों आप टीवी चैनल में एक जैसा न्यूज़ देखकर विश्वास कभी नहीं करे क्योंकि यह एक साजिश का हिस्सा होता है और आपका ब्रेनवॉश करना होता है उनका टारगेट है ईमानदार नेता और हिंदू धर्मगुरु क्योंकि यही दो हस्तियां हैं जो देश और धर्म को बचा रहे हैं उनके खिलाफ मीडिया वाले राष्ट्र विरोधी ताकतों के साथ मिलकर झूठी खबरें दिखाते हैं उनसे सावधान रहना।*

🚩Official Azaad Bharat Links:👇🏻

🔺Youtube : https://goo.gl/XU8FPk

🔺 facebook :

🔺 Twitter : https://goo.gl/kfprSt


🔺 Instagram : https://goo.gl/JyyHmf

🔺Google+ : https://goo.gl/Nqo5IX

🔺 Word Press : https://goo.gl/ayGpTG

🔺Pinterest : https://goo.gl/o4z4BJ

No comments: