Saturday, June 10, 2017

ब्रिटेन चुनाव : भारतीय मूल के 12 सांसदों ने जीत हासिल कर रचा इतिहास

🚩 *ब्रिटेन चुनाव : भारतीय मूल के 12 सांसदों ने जीत हासिल कर रचा इतिहास*

जून,10, 2017

🚩हमारे भारत की #संस्कृति कितनी महान है इसका कोई अंदाजा नही लगा सकता है इसकी वजह से भारतीय सभी देशों में सभी क्षेत्रों में सबसे आगे हैं ।

🚩लन्दन : ब्रिटेन के चुनावों में पहली बार भारतीय मूल के भारतीय उम्‍मीदवारों ने ना सिर्फ जीत हासिल की है बल्कि इतिहास भी रचा है।

🚩ब्रिटेन में समय पूर्व हुए चुनावों के परिणाम शुक्रवार (9 जून, 2017) को घोषित किए गए हैं।  #कंजरवेटिव पार्टी से पांच और लेबर पार्टी से सात उम्मीदवार । दोनों  प्रमुख दलों से इस बार 12 भारतीय मूल के लोगों ने चुनाव जीतकर इतिहास बनाया है।

🚩ब्रिटेन के आम चुनाव के नतीजों में #प्रथम महिला #सिख सांसद और प्रथम #पगड़ीधारी #सांसद चुने जाने के साथ #‘हाऊस ऑफ कॉमंस' में भारतीय मूल के सांसदों की संख्या बढ़ गई है। 
 
🚩#तनमनजीत सिंह धेसी ब्रिटेन के इतिहास में पहली बार पगड़ीधारी सांसद के रूप में चुने गए हैं जबकि प्रीत कौर गिल ब्रिटेन #पार्लियामेंट की ऐसी पहली सिख महिला हैं जो सांसद चुनी गई हैं। 

🚩गिल ने #बर्मिंघम एजबेस्‍टन सीट से अपने विरोधी को 6,917 वोटों से हराया। चुनाव जीतने के बाद गिल ने कहा कि मुझे इस बात की खुशी है कि एजबेस्‍टन से सांसद बनने का मौका मिला । 

🚩जबकि #तनमनजीत सिंह धेसी उर्फ टैन भी लेबर पार्टी से ही जुड़े हैं। धेसी ने अपने विरोधी को 16,998 मतों से हराया।

🚩#कंजर्वेटिव पार्टी से मंत्री रही प्रीती पटेल भी चुनाव जीत गई हैं ।

🚩#आलोक शर्मा रीडिंग वेस्ट में और शैलेश वारा कैम्ब्रिजशायर नार्थ वेस्ट से जीते हैं। ऋषि सुनाक और सुएला फर्नांडीस (टोरी) ने भी जीत हासिल कर ली है ।
 
🚩कीथ वाज और उनकी बहन वलेरी वाज ने भी जीत दर्ज की। 

🚩आपको बता दें कि केवल ब्रिटेन में ही नही कनाडा में तो रक्षामंत्री मूल भारतीय हैं। 

🚩कुछ समय पहले चुनाव हुआ था, उसमें कनाडा की लिबरल पार्टी के नेता जस्टिन ट्रुडेव ने 32वें प्रधानमंत्री के तौर पर शपथ ली।  तीस  संसदीय मंत्रिमंडल में ट्रुडेव के कैबिनेट में हरजीत सज्जन, नवदीप बैंस, अमरजीत सोही और बंदिश चैगर 4 मूल भारतीय हैं ।

🚩1)- #हरजीत सज्जन कनाडा के #रक्षामंत्री बनाये गए हैं।  

🚩2)- #नवदीप बैंस को विज्ञान और #आर्थिक विकास मंत्री बनाया गया है। 
 
🚩3)-  #चैगर ओन्टोरिया को #स्मॉल बिजनेस और टूरिज्म मिला है।

🚩4)- #अमरजीत सोही को जहां #इंफ्रास्ट्रक्चर और कम्युनिटीज मिला है।

🚩अमेरिका #राजनीती में भी कई मुख्य पद पर #भारतीय हैं और भी कई देशो में भारतवासी हैं ।

🚩अमेरिका के पूर्व #राष्ट्रपति बराक #ओबामा ने अपने स्पीच में कहा था कि भारतीय युवाओं में अद्भुत दिमाग है। 

🚩आपको बता दें कि अमेरिका में सबसे ज्यादा पढ़े लिखे हिंदू हैं ।
      
🚩नए अध्ययन #विज्ञप्ति में यह बात सामने आई है कि अमेरिका में तमाम ग्रेजुएट वयस्को में से #हिन्दू 77 % ग्रेजुएट है ।

🚩अमेरिकी जनगणना ब्यूरो के मुताबिक अमेरिका में भारतीय भाषाओ में #हिन्दी सबसे अधिक बोली जाती है।

🚩भारत की #राष्ट्रीय भाषा हिन्दी शीर्ष स्थान पर है। अमेरिका में करीब 6.5 लाख लोग हिन्दी बोलते हैं। 

🚩वहाँ हिंदुओं का कहना है कि उनकी सफलता का राज वह हिंदू #संस्कृति के धर्म अनुसार ही जीवन जीते हैं इसलिए वो सफल हो रहे है। 
    
🚩सभी देशों में और सभी क्षेत्रो में भारतीय आगे हैं । भारत विश्व गुरु पद की ओर आसीन हो रहा है। #भारत को #विश्वगुरु बनने से कोई नही रोक सकता क्योंकि हमारी #हिन्दू संस्कृति महान है जो ऋषि मुनियों की देन है । 

🚩अभी भी #भारत देश में सच्चे संत हैं भले ही हमारे संतों को मिटाने के लिए कितने भी षड़यंत्र करें, जेल में भेज दे लेकिन सत्य कभी मिटाया नही जा सकता है । हमारी संस्कृति महान थी, महान है और महान रहेगी उसको कोई मिटा नही सकता। भारत #विश्वगुरु बनकर ही रहेगा । 

🚩हमारे ऋषि-मुनियों के द्वारा हमको अद्भुत तरीके मिले हैं जिससे हम मानव से महेश्वर तक यात्रा कर सके ऐसी दुर्लभ कुंजियां दी हैं हमारे ऋषि मुनियों ने हमको ।

🚩अभी भी हमारे संतों की देन है कि #सनातन हिन्दू संस्कृति को जीवित रखा है इसलिए भारतीय सभी देशों में सभी क्षेत्रों में सबसे आगे हैं ।

🚩जागो भारतीय!

🚩अपनी #महान संस्कृति को पहचानों और जो हमारे #हिन्दू संतों और संस्कृति पर #ईसाई मिशनरियों द्वारा हमले हो रहे है उसको रोकने के लिए कमर कसो ।

🚩जय हिन्द !!

🚩Official Azaad Bharat Links:👇🏻

🔺Youtube : https://goo.gl/XU8FPk


🔺 Twitter : https://goo.gl/he8Dib

🔺 Instagram : https://goo.gl/PWhd2m

🔺Google+ : https://goo.gl/Nqo5IX

🔺Blogger : https://goo.gl/N4iSfr

🔺 Word Press : https://goo.gl/ayGpTG

🔺Pinterest : https://goo.gl/o4z4BJ

   🚩🇮🇳🚩 आज़ाद भारत🚩🇮🇳🚩

No comments: