29 मार्च 2020
*कोरोना वायरस ने भयंकर तांडव मचाया है उसको लेकर भारत की सुप्रीम कोर्ट ने एक निर्देश दिया कि 7 साल के सजा वाले ओर विचारधीन कैदीयो को रिहा कर दिया जाए, उस निर्देश अनुसार कई राज्य सरकारे जेलों से कैदियों को रिहा कर रही है लेकिन एक मुख्य बात पर सुप्रीम कोर्ट और सरकार का ध्यान क्यो नही गया?*
*कोरोना वायरस सबसे ज्यादा 60 साल की ऊपर के उम्र वालो पर जल्दी हमला कर लेता और अभी तक जितनी भी मौते हुई है उसमें अधिकितर 60 साल की ऊपर की उम्र वाले थे फिर सुप्रीम कोर्ट और सरकारे उन बुजर्गो को क्यों रिहा नही कर रही है? और सबसे बड़ी बात है की अधिक उम्र वाले रिहा करने पर बाहर आकर कोई अपराध भी नही करेंगे इसलिए सरकार को चाहिए कि जिनकी 60 साल से ऊपर की उम्र है, और जो गर्भवती महिलाएं है उनको शीघ्र रिहा करने की व्यवस्था करनी चाहिए।*
*आपको ये भी बता दे कि बापू आशारामजी को निर्दोष होने के प्रणाम होते हुए भी सात साल से जेल में है आजतक एक दिन भी जमानत नही दी गई जबकि ईमाम बुखारी , सलमान खान, तरुण तेजपाल, राहुल गाँधी, पी चिदंबरम आदि को भी जमानत मिल सकती है तो 85 वर्षीय हिंदू संत आसाराम बापू को क्यों नही मिल सकती?*
*वर्तमान में हिंदू संत आशाराम बापू की उम्र 85 साल की हो गई है और उन्होंने 50 साल से अधिक समाज-देश और संस्कृति की सेवा में अतुल्य योगदान रहा है तो क्यो न सरकार पहले उनको रिहा करें।*
*आपको बता दे कि उनको निर्दोष होने की और षड्यंत्र तहत फ़साने के लिए पुख्ता सबूत भी है।*
*1. तथाकथित घटना के 5 दिन बाद और रात 2:30 बजे FIR दर्ज की गई।*
*2. हेल्पलाइन रजिस्टर के कई पन्ने संदिग्ध तरीके से फाड़ें गए।*
*3. 164 के बयान होने के बाद FIR न्यायालय में पेश की गई ।*
*4. FIR लिखते समय की गई वीडियो रिकॉर्डिंग गायब कर दी गई।*
*5. ओरिजिनल FIR को बदल दिया गया, FIR और FIR की कार्बन कॉपी में अंतर पाया गया ।*
*6. मेडिकल में भी बापू को क्लीनचिट मिली ।*
*7. उम्र संबंधी अलग-अलग सर्टिफिकेट में लड़की की अलग-अलग उम्र पाई गई ।*
*8. लड़की की कॉल डिटेल से स्पष्ट हुआ कि घटना की रात लड़की किसी संदिग्ध व्यक्ति से फोन द्वारा संपर्क में थी ।*
*9. तथाकथित घटना के समय बापू आसारामजी मँगनी कार्यक्रम में व्यस्त थे, लड़की कुटिया में गई ही नहीं ।*
*अधिवक्ता सुराणा ने भी कोर्ट में खुलासा किया था कि लड़की के माँ-बाप ने जयपुर में भी एक वकील को झूठा मुकदमा दर्ज करवाने के लिए मोटी रकम देने का ऑफर दिया था । जिसकी पुष्टि खुद उस वकील ने न्यायालय में अपने बयान में की ।*
*आपको बता दें कि बापू आशारामजी के अहमदाबाद आश्रम में एक Fax आया था जिसमें 50 करोड़ की फिरौती की मांग की गई थी और न देने पर धमकी दी गई थी कि अगर बापू ने 50 करोड़ नही दिए तो झूठी लड़कियां तैयार करके झूठे केस में फंसा देंगे और कभी बाहर नहीं आ पाओगे पर कोर्ट ने इनके ऊपर कोई एक्शन नहीं लिया।*
*समाज, देश और संस्कृति के लिए हिंदू संत आशाराम बापू ने क्या किया?*
*1). लाखों धर्मांतरित ईसाईयों को पुनः हिंदू बनाया व करोड़ों हिन्दुओं को अपने धर्म के प्रति जागरूक किया व आदिवासी इलाकों में जाकर जीवनोपयोगी सामग्री दी, जिससे धर्मान्तरण करने वालों का धंधा चौपट हो गया।*
*2). कत्लखाने में जाती हज़ारों गौ-माताओं को बचाकर, उनके लिए विशाल गौशालाओं का निर्माण करवाया।*
*3). शिकागो विश्व धर्मपरिषद में स्वामी विवेकानंदजी के 100 साल बाद जाकर हिन्दू संस्कृति का परचम लहराया।*
*4). विदेशी कंपनियों द्वारा देश को लूटने से बचाकर आयुर्वेद/होम्योपैथिक के प्रचार-प्रसार द्वारा एलोपैथिक दवाईयों के कुप्रभाव से असंख्य लोगों का स्वास्थ्य और पैसा बचाया ।*
*5). लाखों-करोड़ों विद्यार्थियों को सारस्वत्य मंत्र देकर और योग व उच्च संस्कार का प्रशिक्षण देकर ओजस्वी- तेजस्वी बनाया ।*
*6). लंदन, पाकिस्तान, चाईना, अमेरिका और बहुत सारे देशों में जाकर सनातन हिंदू धर्म का ध्वज फहराया ।*
*7). वैलेंटाइन डे का विरोध करके "मातृ-पितृ पूजन दिवस" का प्रारम्भ करवाया ।*
*8). क्रिसमस डे के दिन प्लास्टिक के क्रिसमस ट्री को सजाने के बजाय, तुलसी पूजन दिवस मनाना शुरू करवाया ।*
*9). करोड़ों लोगों को अधर्म से धर्म की ओर मोड़ दिया ।*
*10). नशा मुक्ति अभियान के द्वारा लाखों लोगों को व्यसन-मुक्त कराया ।*
*11). वैदिक शिक्षा पर आधारित अनेकों गुरुकुल खुलवाए ।*
*12). मुश्किल हालातों में कांची कामकोठी पीठ के "शंकराचार्य श्री जयेंद्र सरस्वतीजी" बाबा रामदेव, मोरारी बापूजी, साध्वी प्रज्ञा एवं अन्य संतों का साथ दिया ।*
*ऐसे अनेक भारतीय संस्कृति के उत्थान के कार्य किये है जो विस्तार से नही बता पा रहे है।*
*हिंदू संत आशाराम बापू पर जिस तरह से षड्यंत्र हुआ है और उनके जो समाज उत्थान के सेवाकार्य को देखते हुए और उनकी उम्र को ध्यान रखते हुए न्यायालय ओर सरकार को शीघ्र रिहा करना चाहिए।*
Official Azaad Bharat Links:🏻
🔺 Follow on Telegram: https://t.me/azaadbharat
🔺 Pinterest : https://goo.gl/o4z4BJ