जुलाई 30, 2017

तीन दिन से एक वीडियो #वायरल हो रहा है । इसमें कुछ शिक्षामित्र अपनी समस्या का समाधान न होने पर इस्लाम कबूलने की बात कर रहे हैं । इस वीडियो में कुछ शिक्षामित्र #सुप्रीम कोर्ट के फैसले से नाराज नजर आ रहे हैं । सर्वोच्च अदालत के फैसले के बाद, जब एक तरह से मुहर लग गई कि उनकी नौकरियां जाएंगी, तो उन्होंने आखिरी हथियार के तौर पर ये स्टंट रचा है ।
एक व्यक्ति कह रहा है कि हम अल्लाहु अकबर बोलेंगे । बिलकुल जेहाद पर आ जाएंगे । हमें नहीं रहना ऐसे धर्म में, जहां हमारे बच्चे भूखे मरे ।"
 |
Add caption |

जो ऐसी बातें कर रहे हैं वो जरा विचारे...

क्या #इस्लाम कबूलने से इन लोगों की #नौकरियां बहाल हो जाएंगी..???

वो जो बच्चे भूखे होने की दुहाई दे रहे हैं क्या उनकी थालियों में रोटियां आ जाएगी..???

क्या मौलवी साहब कलमा पढ़ाने के बाद, हर महीने हर एक के घर सैलरी वाला लिफाफा पहुंचा आएंगे..???

या किसी बड़े #इस्लामिक ट्रस्ट से वजीफा बंधेगा शिक्षामित्रों का..???

क्या सऊदी अरब नोटों की बारिश करवा देगा इन पर..???

आखिर क्या होगा इस्लाम कबूलने से...???

कोर्ट ने अपने फैसले में कहा था कि शिक्षामित्र पढ़ाने की योग्यता नहीं रखते । योग्य बनने का मौका भी दे दिया गया है । इसके बावजूद ऐसे सस्ते स्टंट करेंगे शिक्षामित्र, तो सिवाय जगहंसाई के कुछ पल्ले नहीं पड़ने वाला ।

हासिल क्या है आखिर इस मूर्खता से..??

एक बात ये भी है कि उन 7 हजार लोगों में क्या सभी हिंदू हैं..??
जो पहले से इस्लाम में हैं वो क्या स्टेप लेंगे..??
ईसाई बन जाएंगे..??
या घरवापसी करा लेंगे..??

इस्लाम अपनाने की धमकी देने वाले शिक्षा मित्रों से एक हिन्दू के चंद सवाल ...

इस्लाम कबूल करने वाली धमकी इसलिए कि हिंदुत्ववादी सरकार है और उसके लिए हिन्दुत्व एक मुद्दा है ।

पर इस्लाम अपनाने के बाद वे वो कर पाएंगे जो इस्लाम के मानने वाले करते हैं ?

अपनी चचेरी, ममेरी, फुफेरी बहन से लेकर हर उस लड़की से शादी करने की हिम्मत जुटा पाएंगे जो उनकी सगी बहन न हो ?

जो आज तक हिन्दू रहते सोचना भी पाप था..
तलाक देने के कंडीसन में अपनी बीवी को दूसरे मर्द के बिस्तर पर भेजोगे "हलाला" के नाम पर ?

जिसके घूँघट न रखने पर भी तुम्हे कल तक गुस्सा आता था ?

अल्लाहु अकबर कहके ... जान लेने और जान देने की हिम्मत जुटा पाओगे..??

जबकि #हिन्दू धर्म में अब तक #सर्वधर्म #समभाव का ज्ञान पा रहे थे ?
बकरीद में #गाय #काटने की #जिद्द कर पाओगे..???

जिसे अबतक पूजते थे निवाला देते थे ...उस गाय को काट पाओगे...???

जिस कुरान की खिल्लियां उड़ाते थे.... क्या उसी पर अमल कर पाओगे..???

कल तक तुम्हारे लिए सब भाई थे । इस्लाम #कबूलने के बाद सब #हिंदुओं को अपना काफिर और #दुश्मन मान पाओगे..???

मुस्लिम धर्म अपनाने वाले आपकी लड़कियां यह कर पायेगी..???

- क्या गाय का #मांस खा पायेगी ?

- क्या 10-15 बच्चे पैदा कर पायेगी?

- क्या अपने जीवन में 4-5 और #सौतन रखना चाहेगी ?

- क्या अपने आप को काले #बुर्के में कैद रखना पसंद करेगी?

- क्या शादी के बाद #मंदिर जा सकेगी ?

- क्या शादी के 5 महीने बाद तलाक के बाद अकेली रह पायेगी ?

- क्या शादी के बाद मांग में सिंदूर माथे पर बिंदी लगा सकेगी ?

क्या मुस्लिम धर्म अपनाने से उनको कत्ल करने का अल्लाह का फरमान अमल में लाओगे..???

कर्मजलो , नामुरादों ,
अगर यह सब कर सकते हो
तो तुम इस्लाम कबूल ही कर लो ।
नही चाहिए तुम्हारे जैसे ....
जो एक नोकरी के लिए धर्म, समाज, रिश्तेदार छोड़ने को तैयार हैं ।

तुम्हारे जैसे नीच सोच वाले अरजाल बन के इस्लाम में भी लतखोर बनने के ही लायक हैं ।

कल के बदले आज ही बदल जाओ...

Official Azaad Bharat Links:

🏻